द्वारका में बिजली महोत्सव का आयोजन

द्वारका सेक्टर तीन स्थित नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एनएसयूटी) परिसर में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया। अपनी तरह के इस पहले आयोजन को लेकर न सिर्फ उपनगरी के बल्कि आसपास स्थित अन्य कॉलोनियों के लोग भी काफी उत्साहित रहे।

Delhi

Dwarka: अभी तक आपने कई तरह के महोत्सव के नाम सुने होंगे, पर बिजली महोत्सव पहली बार सुना होगा। जीं हां, द्वारका सेक्टर तीन स्थित नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एनएसयूटी) परिसर में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया। अपनी तरह के इस पहले आयोजन को लेकर न सिर्फ उपनगरी के बल्कि आसपास स्थित अन्य कॉलोनियों के लोग भी काफी उत्साहित रहे।

ऊर्जा की बचत का दिया संदेश

दक्षिण-पश्चिमी जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस महोत्सव का उद्देश्य लोगों को बिजली यानि ऊर्जा की बचत के प्रति जागरूक करना था। महोत्सव में उपस्थित दक्षिण पश्चिम जिला के अतिरिक्त उपायुक्त डा. विक्रम सिंघल ने कहा कि 75 वर्षों में बिजली के क्षेत्र में अनेक विकास हुए हैं। समय के साथ अब बिजली आपूर्ति को चौबीस घंटे कर दिया गया है। जीवन स्तर में सुधार के साथ बिजली की मांग पहले के मुकाबले काफी बढ़ी है, लेकिन अच्छी बात यह है कि नई नई तकनीकों के आने से किसी एक सुविधा पर पहले जितना बिजली खपत होता था, अब उससे काफी कम में काम चल जाता है। पहले एक बल्व 60 वाट का होता था, अब 60 वाट में कई बल्व जल रहे हैं। लोग अब ऊर्जा की बचत को लेकर काफी जागरूक हुए हैं।

एडीएम डॉ विक्रम सिंघल अपनी बात रखते

आरडब्ल्यूए को किया जाएगा जागरूक

महोत्सव में आए लोगों ने कहा कि बहुत ही जल्द उपनगरी व जिले के अन्य इलाकों में आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को साथ लेकर ऊर्जा की बचत के प्रति जागरूकता कार्यक्रम जगह जगह आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा लोगों को सौर ऊर्जा अपनाने को भी प्रेरित किया जाएगा। सोलर पैनल को अपनाकर उपभोक्ता अपनी जरूरतों के हिसाब से बिजली का उपयोग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Dwarka: क्या द्वारका क्या विकासपुरी, कहीं काम के नहीं हैं फुटपाथ

समय पर करें बिल का भुगतान

प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिजली का बिल समय पर अदा करना चाहिए। अधिकारियों ने कहा कि मीटर संबंधी शिकायतों को दूर करने के लिए समय सीमा अधिसूचित की गई है। द्वारका के एसडीएम पंकज राय गुप्ता ने कहा कि पिछले सात वर्षों में सौर ऊर्जा में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुचारू आपूर्ति मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने लोगों को बिजली चोरी न करने व समय से बिजली बिल जमा करने का संकल्प दिलाया।

ऊर्जा बचत के लिए एनएसयूटी संस्थान के अधिकारी को किया गया सम्मानित

सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन

महोत्सव में कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक से ऊर्जा के क्षेत्र के विकास एवं भविष्य में प्राप्त होने वाली विकास संभावनाओं को प्रदर्शित किया। बिजली क्षेत्र में देश तथा प्रदेश में हुए विकास कार्यों पर बनी लघु फिल्म काे भी प्रदर्शित किया गया। इस दौरान कपासहेड़ा के एसडीएम अतुल सोनी व विद्युत मंत्रालय के कई अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.