‘पृथ्वीराज’ के पहले गाने ने मचाई धूम, तीन जून को होगी फिल्म रिलीज़

बॉलीवुड के मशहूर अदाकार अक्षय कुमार (Akshay Kumar )अपनी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ (Prithviraj) को लेकर इन दिनों अच्छी-ख़ासी चर्चा बटोर रहे हैं। अभी दो दिन पहले ही उनकी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था और उसके साथ ही फिल्म को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो उठा। इसी श्रृंखला में फिल्म का पहला गाना ‘हरी […]

मनोरंजन
Akshay Kumar manushi chhillar film prithviraj first song hari har released

बॉलीवुड के मशहूर अदाकार अक्षय कुमार (Akshay Kumar )अपनी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ (Prithviraj) को लेकर इन दिनों अच्छी-ख़ासी चर्चा बटोर रहे हैं। अभी दो दिन पहले ही उनकी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था और उसके साथ ही फिल्म को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो उठा।

इसी श्रृंखला में फिल्म का पहला गाना ‘हरी हर’ आज रिलीज़ हो गया। अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से इस गाने के रिलीज़ होने की ख़बर सबके साथ साझा की। फिल्म के इस गाने में पृथ्वीराज और संयोगिता के अलावा युद्ध का मैदान भी दिखाया गया है।

पृथ्वीराज फिल्म के इस गाने ने रिलीज़ होने के साथ ही दर्शकों को दीवाना बना दिया। कुछ ही देर में इस गाने को दो लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके थे। पृथ्वीराज फिल्म के इस गाने को आदर्श शिंदे ने अपनी आवाज़ दी है। वहीं इसके गीतकार हैं- वरुण ग्रोवर। ‘हरी हर’ पृथ्वीराज फिल्म का पहला गाना है, जिसे सोशल मीडिया पर खासा पंसद किया जा रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

उल्लेखनीय है कि फिल्म में अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज चौहान के रूप में नज़र आ रहे हैं। दूसरी ओर मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने संयोगिता का किरदार निभाया है। फिल्म में पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के युद्ध को दिखाया गया है। हरी हर गाने में भी इस युद्ध की झलक देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़ें | पृथ्वीराज फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, अक्षय कुमार आएंगे दमदार रोल में

बता दें कि पृथ्वीराज फिल्म 3 जून को रिलीज होने वाली है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा सोनू सूद, संजय दत्त, आशुतोष राना, मानव विच भी नज़र आएंगे। फिल्म का निर्देशन डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है।

Hari Har Song | Prithviraj | Akshay Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published.