Anek Trailer Release – आयुष्मान खुराना अभिनीत ‘अनेक’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ट्रेलर के रिलीज़ होते ही आयुष्मान खुराना के प्रशंसकों में चर्चाएं गर्म हैं कि इस फिल्म में वे उनके लिए क्या नया लाने वाले हैं, जैसाकि आयुष्मान की कोशिश हर बार अपने फैंस को कुछ नया देने की होती है।
बता दें कि अपने करियर में आयुष्मान पहली बार एक अंडरकवर कॉप के रूप में दिखाई देंगे। इस फिल्म को नार्थ-ईस्ट की शानदार लोकेशन पर शूट किया गया है। ट्रेलर में दमदार अंदाज़ में डॉयलाग बोलते हुए आयुष्मान को दर्शकों ने काफी पंसद किया है। ‘अनेक’ के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर भी काफी सराहा जा रहा है।
इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है। 27 मई को यह फिल्म बड़े पर्दे पर नज़र आएगी।
बता दें कि अनुभव सिन्हा ने इससे पहले मुल्क, आर्टिकल 15 और थप्पड़ जैसी फिल्मों में समाज के एकदम अछूते मुद्दों को उठाने की कोशिश की है। इस फिल्म से भी दर्शकों को कुछ ऐसा ही अनदेखा देखने की उम्मीद है। इसे भूषण कुमार की टी-सीरीज़ और बनारस मीडिया वर्क्स ने मिलकर प्रॉड्यूस किया है।
अनुभव सिन्हा अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। वे कहते हैं कि ‘अनेक’ मेरी अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक है। यह एक ऐसे विषय पर आधारित है, जिसके विषय में कम बात की जाती है। हमारी संस्कृतियों, परंपराओं और भाषाओं में भिन्नता के बावजूद भारत एक देश है और हम एक रहकर ही सारी परेशानियों से जीत सकते हैं।
अनुभव सिन्हा बताते हैं कि कोराना के दौरान शूटिंग करना हमारे लिए काफी चुनौती भरा रहा है, लेकिन इस फिल्म को पूरा होने के साथ ही मुझे जीत का अनुभव हो रहा है।
अब दर्शकों को इंतज़ार है 27 मई का, जब वे थियेटर में इस फिल्म का लुत्फ़ ले सकेंगे