मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की फिल्म गुड लक जेरी (Good Luck Jerry)29 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar)पर स्ट्रीम होगी।
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor)की आने वाली फिल्म गुड लक जेरी सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इसका एलान कर दिया। जाह्नवी ने इसकी जानकारी फिल्म के दो पोस्टर शेयर करके दी है। जाह्नवी ने अपने फैंस से फिल्म के लिए गुड लक मांगा है।
जाह्नवी कपूर ने लिखा, “निकल पड़ी हूं मैं एक नये एडवेंचर पर, गुड लक नहीं बोलेंगे? गुड लक जेरी 29 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जा रही है। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स के तहत रिलीज की जा रही है।
View this post on Instagram
सिद्धार्थ सेन निर्देशित गुड लक जेरी थ्रिलर फिल्म है। आनंद एल राय इसके सह-निर्माता हैं। जाह्नवी ने इस फिल्म की शूटिंग मार्च में पूरी की थी। फिल्म में दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। यह फिल्म 2018 में प्रदर्शित तमिल फिल्म कोलामावू कोकिला का रीमेक है।