Prithviraj Trailer: फिल्म पृथ्वीराज का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही अक्षय कुमार के फैंस का तीन साल लंबा इंतज़ार खत्म हुआ। फिल्म 3 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी।
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते इस फिल्म की रिलीज़ डेट पिछले दो सालों में कई बार आगे बढ़ चुकी है।
उल्लेखनीय है कि फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान के रूप में नजर आएंगे। साथ में राजकुमारी संयोगिता के रूप में पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर नजर आ रही हैं। दोनों का ही रॉयल लुक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है
ट्रेलर देखकर साफ पता चल रहा है कि दर्शकों को पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता के प्रेम पर आधारित एक खूबसूरत कहानी देखने को मिलने वाली है।
पृथ्वीराज फिल्म में गौरी और पृथ्वीराज चौहान का चर्चित युद्ध भी दिखाया गया है।
अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के अलावा इस फिल्म में सोनू सुद, संजय दत्त, आशुतोष राणा और मानव विज मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे।
फिल्म का निर्देशन डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी किया है।
Watch Prithviraj | Official Trailer