Brahmastra trailer : रणबीर कपूर स्टारर ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर हुआ रिलीज

ट्रेलर में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की रोमांटिक केमिस्ट्री के अलावा जबरदस्त ग्राफिक्स और फैंटेसी सीन है।

मनोरंजन

Brahmastra Trailer: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म ब्रह्मास्त्र-पार्ट 1 का ट्रेलर रिलीज हो गया। ट्रेलर में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की रोमांटिक केमिस्ट्री के अलावा जबरदस्त ग्राफिक्स और फैंटेसी सीन हैं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ब्रह्मास्त्र पौराणिक कथाओं पर आधारित है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट अक्किनेनी नागार्जुन और मौनी रॉय हैं। 9 सितम्बर को यह फिल्म बड़े पर्दे रिलीज होगी।

उल्लेखनीय है कि ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर के रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर इसे काफी पंसद किया जा रहा है। 2 मिनट 51 सेकेंड के ट्रेलर में रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन दर्शकों को काफी भा रहे हैं। ट्रेलर में दिखाए गए वीएफएक्स की भी दर्शक तारीफ कर रहे हैं।

गौरतलब है कि ब्रह्मास्त्र फिल्म की अनाउंसमेंट 2014 में हुई थी, लेकिन किसी न किसी वजह से टल रही थी। आखिरकार आठ साल बाद फिल्म का पहला पार्ट रिलीज होने वाला है। बताया जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.