मई के महीने में गर्माहट बढ़ा देंगी ये फिल्में!

मई का महीना सिने-प्रेमियों के लिए मनोरंजन के लिहाज़ से काफ़ी गर्मागर्म सिद्ध होने जा रहा है। इसकी वजह से एक के बाद एक दिग्गज स्टार्स की इस महीने में रीलिज़ होने वाली फिल्में। तो चलिए, आपको कुछ अहम जानकारी देते हैं इसी बारे में।

मनोरंजन

वैसे तो मई का महीना शुरू होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन गर्मी अभी से सिर चढ़कर बोल रही है। ऐसे में अगर मनोरंजन का भी ज़ोरदार तड़का लग जाए तो दर्शकों के पसीने तो छूटने ही हैं। अगर बॉलीबुड की बात करें तो कई फिल्में, जिनका दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, मई के महीने में रिलीज़ होने जा रही हैं। माना जा रहा है कि आने वाली ये फिल्में मई के गर्म महीने में भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच कर ले ही जाएंगी। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी फिल्में हैं, जो मई के महीने में रिलीज होने वाली हैं और जिनके कंधों पर दर्शकों की इन लंबी अपेक्षाओं को पूरा करने का बोझ है।

थार (Thar)

1980 के दशक पर आधारित यह फिल्म राजस्थान के एक गांव को दर्शाती है, जिसमें सिद्धार्थ यानी हर्षवर्धन एक सफ़र पर निकलता है और उसके बाद शुरू होता है, रहस्य, रोमांच से भरे सफ़र का सिलसिला। फिल्म में अनिल कपूर को एक पुलिसकर्मी की भूमिका में दिखाया गया है, जो इन हत्याओं की जांच करता है। फिल्म का निर्देशन राज सिंह चौधरी ने किया है।
इस फिल्म में फ़ातिमा सना शेख़ और सतीश कौशिक भी नज़र आएंगे। फिल्म का टीज़र रिलीज होने के बाद से ही दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 6 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।

जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar)

जयेशभाई जोरदार एक बॉलीवुड ड्रामा है, जिसमें रणबीर कपूर अपनी धाकड़ छवि से इतर एक गुजराती व्यक्ति की भूमिका निभाते नज़र आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन दिव्यांग ठक्कर ने किया है। फिल्म में रणवीर सिंह और शालिनी पांडेय के अलावा बोमन ईरानी और रत्ना पाठक शाह भी नज़र आएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ सोशल मैसेज भी दिया गया है। ये फिल्म 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

भूल भूलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)

बॉलीवुड की मशहूर हॉरर कॉमेडी भूल भूलैया दर्शकों को बेहद पंसद आई थी। फिल्म में अक्षय कुमार की अदायगी के लोग आज भी कायल हैं। दर्शकों की इसी प्रतिक्रिया के मद्देनज़र निर्माताओं ने भूल भूलैया 2 बनाने का फैसला किया था। यह बात और है कि फिल्म अपना पिछला जादू दोहरा पाएगी या नहीं, ये तो रीलिज़ के बाद ही पता चलेगा, क्योंकि इस बार लीड रोल में अक्षय कुमार नहीं, बल्कि कार्तिक आर्यन हैं। गले में रुद्राक्ष की माला, कुर्ता और सिर पर गमछा पहने कार्तिक ऑर्यन इस फिल्म में एक अलग ही रूप में नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म का टीज़र रिलीज होने के साथ ही दर्शक बेसब्री से इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे थे। फिल्म में कार्तिक ऑर्यन के अलावा कियारा आडवाणी, राजपाल यादव, संजय मिश्रा और तब्बू भी नज़र आएंगी। इसे 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जा रहा है।

धाकड़ (Dhaakad)

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की अदाकारी का आजकल हर कोई कायल है। किसी भी तरह रोल हो, कंगना अपनी हर फिल्म में बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। धाकड़ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें कंगना एजेंट अग्नि के रोल में दिखाई देंगी। इसमें कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता और शाश्वत चटर्जी अहम रोल में दिखाई देंगे। अर्जुन रामपाल इस फिल्म में विलेन की भूमिका में नज़र आएंगे। यह फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।

आंख मिचौली (Aankh Micholi)

आंख मिचौली एक बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है। आंख मिचौली फिल्म की कहानी पारिवारिक मतभेदों पर केंद्रित है, जिससे भारतीय दर्शक आसानी से अपना जुड़ाव महसूस कर सकते हैं। सो माना जा सकता है कि यह एक पारिवारिक फिल्म सिद्ध हो सकती है। फिल्म की कहानी जितेंद्र परमार ने लिखी है। फिल्म में परेश रावल, शरमन जोशी, दिव्या दत्ता, अभिमन्यु, मृणाल ठाकुर, अभिषेक बनर्जी और विजय राज मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। यह फिल्म 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.