Faridabad: शैक्षणिक भ्रमण पर जाएंगे जिले के 100 विद्यार्थी

शैक्षणिक भ्रमण पर जाने वाले विद्यार्थियों को अपने अभिभावकों से सहमति पत्र लेना होगा। बिना सहमति पत्र के कोई भी छात्र भ्रमण के लिए चयनित नहीं किया जाएगा।

Faridabad

Faridabad: राजकीय विद्यालयों में पढने वाले विद्यार्थियों को अब शैक्षणिक भ्रमण पर जाने का मौका मिलेगा। इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत विज्ञान संकाय के 100 छात्र एवं छात्राएं भ्रमण पर जा सकेंगे। उनकी निगरानी के लिए अध्यापकों की ड्यूटी भी निर्धारित की जाएगी।

प्रदेश सरकार बच्चों के शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए कई तरह की योजनाओं को लागू कर रही है। राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को देश के विभिन्न राज्यों की भौगोलिक परिस्थिति से रूबरू कराने के लिए शैक्षणिक भ्रमण की योजना बनाई गई है। इसके तहत 50 छात्र एवं 50 छात्राओं का चयन किया जाएगा। विद्यार्थियों के चयन के लिए शिक्षा निदेशालय ने जिला मुख्यालय को निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

शैक्षणिक भ्रमण पर जाने वाले विद्यार्थियों को अपने अभिभावकों से सहमति पत्र लेना होगा। बिना सहमति पत्र के कोई भी छात्र भ्रमण के लिए चयनित नहीं किया जाएगा। इसमें विद्यार्थियों को अपने अभिभावक से लिखवाना होगा कि उन्हें अपने बच्चे को शैक्षणिक भ्रमण पर भेजने में कोई आपत्ति नहीं है। बता दें कि शिक्षा विभाग ने अभी तक केवल होनहार छात्रों को ही भ्रमण के लिए भेजता था। इनमें से अधिकतर एडवेंचर कैंप होते हैं। शैक्षणिक भ्रमण पर जाने वाले छात्रों पर निगरानी के लिए आठ अध्यापकों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। इनमें चार महिला एवं चार पुरुष अध्यापक होंगे।

यह भी पढ़ें: Faridabad: पर्यावरण की सुरक्षा और सुख-समृद्धी के लिए पौधारोपण जरूरी

उन अध्यापकों को शैक्षणिक भ्रमण पर जाने का मौका नहीं मिलेगा, जो पहले कभी किसी भ्रमण पर गए हों। साइंस पार्क कपूरथला, वाघा बार्डर, कुरुक्षेत्र आदि स्थानों में शैक्षणिक भ्रमण के लिए जाएंगे। जिले के डीएमएस को शैक्षणिक भ्रमण का नोडल अधिकारी भी बनाया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी मनोज मित्तल का कहना है कि शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक भ्रमण को लेकर योजना तैयार की है। लेकिन इसके बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं है। उम्मीद है कि एक-दो दिन में पूरी जानकारी आए। उसके अनुसार ही कार्य किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.