Faridabad: वुमेन्स पावर एंड रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सिटी के सहयोग से सेक्टर 50 न्यू जनता कॉलोनी मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां मुजेसर मंडल के मंत्री रवि कश्यप (भगत जी) और मंडल अध्यक्ष अनुराग गर्ग जी के सहयोग से 25 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।
वुमेन्स पावर की प्रेसिडेंट चांदनी आजाद अली का कहना है कि हमारे लिये गिनती कोई मायने नहीं रखती रक्तदान महादान है, जिस के जरिये से हम कई लोगों की जान बचा सकते हैं। रक्तदान करते रहना चाहिए साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो रक्त दान करने और करवाने में हमेशा से विभाग के साथ रहेंगे ।
ये भी पढ़ें:: Faridabad: बिजली निगम की कार्यशैली से हेल्पलाइन नंबर 1912 फेल
कार्यक्रम में ही रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सिटी के प्रेसीडेंट डॉ हेमंत अत्री भी मौजूद रहे । जिन्होंने डोनर्स की हौसला-अफ़ज़ाई की । डॉ हेमंत अत्री ने बताया कि रक्तदान करना दूसरों के लिए ही नहीं अपने खुद के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अच्छा रहता है। सभी को रक्तदान ज़रूर करना चाहिए । कार्यक्रम में वुमेंस पावर के वाइस प्रेजिडेंट डोली कपूर भी मौजूद रहीं।