ग्रेटर फरीदाबाद में स्वच्छता अभियान को सरेआम पलीता लगा रहे हैं बिल्डर

बिल्डर द्वारा भवन सामग्री का मलबा सेक्टर 85 की 100 फुट रोड़ के किनारे सरेआम बड़े पैमाने पर डाला जा रहा है। बिल्डर को देखकर अब अन्य लोगों ने भी यहां कूड़ा डालना शुरू कर दिया है।

Faridabad

Greater Faridabad: चारों तरफ फैली गंदगी और अन्य कई कारणों से शहर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार की तरफ से जिला प्रशासन को लगातार स्वच्छता अभियान चलाने के आदेश दिये जा रहे हैं। निगमायुक्त के आदेश पर इन दिनों जगह जगह सफाई की जा रही है। वहीं शहर में बने अवैध डंपिंग पॉइंटों से भी लगातार कूड़ा उठाने का काम किया जा रहा है, लेकिन नगर निगम के स्वच्छता के दावों को ग्रेटर फरीदाबाद में बिल्डर द्वारा सरेआम पलीता लगाया जा रहा है। बिल्डर द्वारा भवन सामग्री का मलबा सेक्टर 85 की 100 फुट रोड़ के किनारे सरेआम बड़े पैमाने पर डाला जा रहा है। बिल्डर को देखकर अब अन्य लोगों ने भी यहां कूड़ा डालना शुरू कर दिया है। मलबे के कारण बीपीटीपी की सीवर लाइन ब्लॉक होने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे यह प्रमुख सड़क भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। गंदगी से परेशान स्थानीय लोग मामले की शिकायत पार्षद, विधायक और नगर निगम से कर चुके हैं, लेकिन उन्हें इनकी तरफ से आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है।

बिल्डर की मनमानी से परेशान

ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 85 में एडोरा सोसायटी के पास मार्केट का निर्माण करवाया गया है। उसके पास स्थित एक बेसमेंट से सोसायटी के बिल्डर द्वारा बड़े पैमाने पर भवन सामग्री का मलबा निकाला जा रहा है। इस मलबे को बिल्डर द्वारा ट्रेक्टर ट्रालियों में भरवा कर बीपीटीपी के ए और डी ब्लॉक के बीच से गुजर रही 100 फुट रोड के किनारे खाली जगह पर डाला जा रहा है। इमारत की तोड़फोड़ से निकला मलबा यहां लगातार डाले जाने से बीपीटीपी की सीवर लाइन तक जाम हो गई है। जिससे सीवर का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर पिछले लंबे समय से बह रहा है। बिल्डर को यहां लगातार मलबा डालते देखकर अन्य लोग भी गंदगी फैलाने में लगे हैं। लोग अपने घरों और संस्थानों से निकलने वाला कूड़ा यहां लाकर लगातार डाल रहे हैं। जिससे यहां कूड़े और गंदगी का ढेर लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां लगातार कूड़ा पड़ा रहने की वजह से सड़ कर दुर्गन्ध फैला रहा है। जिससे प्रदूषण तो फैल ही रहा है और आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है।

ये भी पढ़ें: Faridabad: चेतावनी बाद भी नहीं जागा निगम तो बरसात में हो जाएगा शहर बदहाल

सड़क को कर दिया क्षतिग्रस्त

बीपीटीपी के ए और डी ब्लॉक के बीच से गुजर रही 100 फुट रोड़ इलाके की महत्वपूर्ण सड़कों में से एक है, लेकिन यहां बिल्डर द्वारा मलबा डालने के बाद सीवर का गंदा पानी काफी समय से सड़क पर बह रहा है। पिछले दिनों आई बरसात के बाद यहां काफी पानी जमा हो गया था। सड़क पर लगातार गंदा पानी जमा रहने से यह सड़क जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें गड्ढे बन चुके हैं। बीपीटीपी के ए, बी, सी और डी ब्लॉक में रहने वाले हजारों लोग आने जाने के लिए इसी सड़क का इस्तेमाल करते हैं। वहीं इस सड़क पर अरावली इंटरनेशनल स्कूल भी मौजूद है। सैंकड़ों स्कूली बच्चे इसी सड़क से गुजर कर आते जाते हैं। सड़क पर बने गड्ढों, सीवर के पानी और कूड़े से फैल रही दुर्गंध की वजह से स्कूली बच्चों के साथ साथ अन्य लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश नागर के घर से यह जगह मात्र 300 मीटर की दूरी पर मौजूद है।

शिकायत के बाद भी डाल रहे मलबा

मलबे के ढेर से उड़ने वाली मिट्टी और कूड़े से उठने वाली दुर्गन्ध हवा को और जहरीला बना रहे हैं। जिससे आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या से निजात पाने के लिए इलाके के लोगों ने एडोरा सोसायटी के अधिकारी अरुण सिंह से सम्पर्क साधा तो उन्होंने जल्दी ही मलबा उठवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन इसके बावजूद आज तक यह मलबा नहीं हटाया गया। समस्या से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने इलाके के जनप्रतिनिधियों से शिकायत की, लेकिन इसके बाद भी जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो लोगों ने मामले की शिकायत नगर निगम अधिकारियों से भी की हर जगह से उन्हें सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है। लोगों का कहना है कि एक तरफ नगर निगम प्रशासन सड़क और गलियों में कूड़ा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के दावे कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ बिल्डर द्वारा बीपीटीपी की प्रमुख सड़क के किनारे सरेआम बड़े पैमाने पर मलबा डाला जा रहा है।

कोई सुनने वाला नहीं

समाजसेवी विष्णु गोयल का कहना है कि बिल्डर की मनमानी की वजह से यह समस्या दिन पर गंभीर रूप धारण करती जा रही है। मलबे और कूड़े की वजह से यहां प्रदूषण भी बढ़ रहा है। उन्होंने मलवा डलवाने वाले बिल्डर से सम्पर्क करने के साथ बीपीटीपी के एमडी को भी ई-मेल भेज कर अवगत करवाया है साथ ही विधायक और पार्षद से भी शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई भी समस्या का समाधान करवाने को तैयार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.