Faridabad:राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16-ए फरीदाबाद की एनएसएस यूनिट एवं रैडक्रास सोसायटी (Red Cross Society) द्वारा रोटरी क्लब फरीदाबाद के सहयोग से महाविद्यालय की करीब एक हजार छात्राओं को सेनेटरी पैड बांटे गए तथा छात्राओं को हाईजीन के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कार्यवाहक प्राचार्या रीतिका गुप्ता ने कहा कि महिलाओं का अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना बेहद जरूरी है। हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार यदि हालात ऐसे रहे तो 2025 तक हर पांचवी महिला कैंसर ग्रस्त होगी। महिलाओं में होने वाली अधिकतर बीमारियों का कारण खान पान एवं हाइजीन है। ऐसे में यदि हम अपनी आधी आबादी को इस प्राकर की गंभीर बीमारियों से बचाना चाहते हैं, तो ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने होंगे।
ये भी पढ़ें: Faridabad: बिजली निगम की कार्यशैली से हेल्पलाइन नंबर 1912 फेल
रोटरी क्लब के प्रधान विपिन मनचंदा ने छात्राओं को क्लब द्वारा शुरू की गई अपनी इस मुहिम की जानकारी देते हुए छात्राओं से अपने आस पास की महिलाओं को सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करने के प्रति जागरूक करने की अपील की। एनएसएस इंचार्ज डा. रचना सैनी एवं रैडक्रास सोसायटी इंचार्ज मीनल सबरवाल ने कहा कि महिलाओं को मेडिकल स्टोर या किसी दुकान से सेनेटरी पैड खरीदने में शर्माने की आवश्यकता
नहीं है । यह महिलाओं की प्राथमिक आवश्यकताओं में से एक है। जब तक पढा लिखा वर्ग इसे सहज भाव से स्वीकार नहीं करेगा, तब तक कम पढे लिखे वर्ग या फिर ग्रामीण आंचल में इसका प्रसार करना आसान नहीं होगा। वरिष्ठ प्राध्यापिका, अर्चना वर्मा ने भी छात्राओं को सेनेटरी पैड के प्रयोग एवं हाइजीन के प्रति प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर डा. वर्षा शर्मा, पूनम शर्मा, नेहा, प्रिया, चंचल शर्मा सहित अन्य स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।