नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया नशे से दूर रहने का संदेश

पुलिस एवं सामाजिक संस्था मिशन जागृति ने नशा मुक्त फरीदाबाद जन जागरूकता अभियान शुरू किया हुआ है। जिसके तहत नशे के दुष्परिणाम के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

Faridabad

Faridabad: पुलिस एवं सामाजिक संस्था मिशन जागृति ने नशा मुक्त फरीदाबाद जन जागरूकता अभियान शुरू किया हुआ है। जिसके तहत नशे के दुष्परिणाम के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस मुहिम मे सर्वोदय हस्पताल का भी सहयोग है। जागरूकता की कड़ी मे शिवाजी कालोनी मछली मार्केट मे मिशन जागृति द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया। जिसके माध्यम से बताया गया कि नशे के कारण पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है।

इस मौके पर उपस्थित डीसीपी मुख्यालय नितेश अग्रवाल जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस और मिशन जागृति द्वारा आमजन को नशा करने वाले पदार्थों से शारीरिक, मानसिक दुष्प्रभाव की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को नशे के दुष्परिणाम बताए जा रहे हैं ताकि आमजन नशे से दूर रहकर अपने परिवार का उचित ढंग से पालन पोषण कर सकें।

ये भी पढ़ें: Faridabad: बिजली निगम की कार्यशैली से हेल्पलाइन नंबर 1912 फेल

अभियान की संयोजिका इंस्पेक्टर सविता ने कहा कि किशोर अवस्था में ही नशे से दूर रहें। ताकि इस प्रकार की समस्या भविष्य में नहीं आए। नशा एक ऐसी बुराई है, जो हमारे जीवन को नष्ट कर देती है। नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता है। युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की लत का शिकार है। मिशन जागृति के प्रधान विवेक गौतम ने कहा कि हिंसा, दुष्कर्म, चोरी, आत्महत्या जैसे अपराधों के पीछे नशा एक बहुत बड़ी वजह है। शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए एक्सीडेंट करना, शादीशुदा व्यक्तियों द्वारा नशे में पत्नी से मारपीट करना आम बात है। मुंह, गले व फेफड़ों का कैंसर, ब्लड प्रेशर, अल्सर, यकृत रोग, अवसाद एवं अन्य अनेक रोगों का मुख्य कारण विभिन्न प्रकार का नशा है।

शिवाजी कालोनी मछली मार्केट प्रधान मेहंदी हसन और शिवाजी कालोनी प्रधान अफरोज अली ने अभियान में सहयोग देने का वादा किया और कहा कि मिशन जागृति को एक स्कूल और एक आत्मनिर्भर कौशल विकास केंद्र खोलने के लिए स्थान भी दिया जाएगा। ताकि यहां के बच्चे पढ़ सके और महिलाएं सिलाई के साथ आर्ट और क्राफ्ट सीख कर आगे बढ़ सकें।

इस मौके पर एसीपी बल्लभगढ़ मुनीश सहगल, एसीपी बड़खल सुखबीर सिंह, एसीपी मुजेसर दलबीर सिंह और एसएचओ मुजेसर संदीप कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। नाटक में मुख्य रूप से दिनेश राघव, संतोष अरोड़ा, गुरमीत सिंह, विकास कश्यप, राजेश भूटिया, अशोक भटेजा, सिमरन सिंह, रेनू शर्मा, दिव्या अग्रवाल, साधना, साहिल और प्रेमराज अभिनय किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.