Faridabad: तेज गर्मी और उमस की वजह से वैसे तो पूरे शहर में ही बिजली की किल्लत बनी हुई है। लेकिन सबसे ज्यादा बुरी स्थिति ग्रेटर फरीदाबाद के कुछ सोसायटियों की है। पिछले तीन दिनों से बार बार लगने वाले बिजली के कटों से परेशान होकर सेक्टर 76 बीपीटीपी के निवासियों ने बिल्डर के कार्यालय पर धावा बोल दिया।
सोसायटी के निवासी का आरोप है कि बिल्डर की लापरवाही के कारण उन्हें इस गर्मी के मौमस में बिना बिजली के समय गुजारना पड़ रहा है। इस दौरान बिजली समस्या से गुस्साए लोगों ने बिल्डर के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए जोरदार तरीके से नारेबाजी भी की। इसके अलावा बिजली की समस्य से त्रस्त होकर ग्रेटर फरीदाबाद के धीरज नगर में रहने वाले लोगों ने सेक्टर 31 स्थित बिजली निगम के कार्यालय के सामने नारेबाजी की। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गुस्साए लोगों को किसी तरह शांत किया।
बिल्डर की लापरवाही के कारण ग्रेटर फरीदाबाद के बीपीटीपी में रहने वाले लोगों को आए दिन किसी न किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लोग बिल्डरों को लाखों रुपये देने के बाद खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। सेक्टर 76 बीपीटीपी की विभिन्न सोसायाटियों में करीब दस हजार से ज्यादा लोग रहे है। बीपीटीपी आरडब्ल्युए के अध्यक्ष सूरजपाल का कहना है कि इलाके में तीन दिन से बिजली आपूर्ति पूरी ठप है।
ये भी पढ़ें: Faridabad: 33 वीं बिग्नर्स रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
जनरेट की भी कोई खास व्यवस्था नहीं है। ऐसे में तेज गर्मी और उमस के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। बिजली न होने के कारण लोगों का बुरा हाल है। लोगों को रिश्तेदारों के घर जाकर रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बिजली के अभाव में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
उपाध्यक्ष विनोद और महासचिव मूंदराज रावत ने बताया कि बिजली की समस्या को लेकर पिछले कई दिनों से बिल्डर को शिकायत कर रहे हैं। हर बार आश्वासन देकर लोगों को लौटा दिया जाता है । लेकिन समस्या का ठोस समाधान नहीं होता। तीन से बिल्डर द्वारा लोगों को झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। परेशान होकर गुस्साए लोगों ने बिल्डर के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। बीपीटीपी के अधिकारी संजय सिंह ने जल्दी ही समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया।
वहीं दूसरी तरफ ग्रेटर फरीदाबाद के धीरज नगर में रहने वाले लोग भी बिजली समस्या से बुरी तरह त्रस्त हा चुके है। लोगों ने बताया कि जरूरत के मुताबिक इलाके में ट्रांसफार्मरों की संख्या काफी है। ऐसे में गर्मी में लोड बढ़ जाने से कभी केबल टूट जाती है तो कभी फ्यूज उड़ जाता है। जिसका खामियाजा इलाके के लोगों को इस गर्मी के मौसम में भुगतना पड़ रहा है।
बिजली न आने से इलाके में पानी की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। परेशान होकर इलाके के लोग इकट्ठे होकर सेक्टर 31 स्थित बिजली निगम के सबस्टेशन पर पहुंच गए। जहां उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच गुस्साए लोगों को शांत किया। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का जल्दी ही समाधान नहीं हुआ तो वे सडक़ पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे।