Faridabad: 33 वीं बिग्नर्स रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रोलर स्केटिंग संघ द्वारा 33 वीं बिग्नर्स रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता (Beginners Roller Skating Competition) का आयोजन सेक्टर-14 स्थित डीएवी स्कूल में स्थित स्केटिंग रिंक पर करवाया गया।

Faridabad न्यूज़

Faridabad: जिला रोलर स्केटिंग संघ द्वारा 33 वीं बिग्नर्स रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता (Beginners Roller Skating Competition) का आयोजन सेक्टर-14 स्थित डीएवी स्कूल में स्थित स्केटिंग रिंक पर करवाया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विराट सरीन, अध्यक्ष जिला रोलर स्केटिंग संघ द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर उनके साथ डीएवी स्कूल के स्पोर्ट्स हेड जगजीत जाखड़ उपस्थित थे। प्रतियोगिता मे अलग अलग आयु वर्ग मे 150 स्केटर्स भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विभिन्न तरह की प्रतियोगिता सम्पन्न होने के बाद समापन समारोह का आयोजन किया गया। समापन समारोह में खिलाडिय़ों को पारितोषिक वितरण करने के लिए मानव रचना इंस्टिट्यूट के खेल निदेशक सरकार तलवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें: Faridabad: बिजली निगम की कार्यशैली से हेल्पलाइन नंबर 1912 फेल

उन्होंने प्रतियोगिता के विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समापन समारोह की अध्यक्षता अनीता गौतम, प्रिंसिपल, डीएवी स्कूल द्वारा की गयी। अमित आहूजा, सचिव जिला रोलर स्केटिंग संघ द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में आयोजित कराये गए इवेंट का संचालन जॉन डेविड, स्केटिंग प्रशिक्षक की देखरेख मे ध्रुव गौतम, अमित निगम, रमाकांत, अशोक शर्मा एवं अन्य सीनियर स्केटर्स द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.