Aaj Ka Panchang : 25 January 2023 का शुभ मुहूर्त और राहु काल, ग्रह दशा व अन्य विशेषताएं

Aaj Ka Panchang: आज 25 जनवरी दिन बुधवार है। आज माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। आज के दिन महादेव और पार्वती पुत्र गणेश जी का जन्म हुआ था। पौराणिक कथाओं के अनुसार माता पार्वती जब स्नान करने जा रही थीं, तब उन्होंने अपने उबटन से एक बालक की मूर्ति बनाई और उसमें […]

न्यूज़ संस्कृति
Aaj Ka Panchang

Aaj Ka Panchang: आज 25 जनवरी दिन बुधवार है। आज माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। आज के दिन महादेव और पार्वती पुत्र गणेश जी का जन्म हुआ था। पौराणिक कथाओं के अनुसार माता पार्वती जब स्नान करने जा रही थीं, तब उन्होंने अपने उबटन से एक बालक की मूर्ति बनाई और उसमें प्राण प्रतिष्ठा कर दी। इस तरह भगवान गणेश जी का जन्म हुआ। इसलिए हर वर्ष माघ मास की चतुर्थी को गणेश जंयती मनाई जाती है। गणेश जी की आराधना से जीवन से सभी प्रकार के विघ्न बाधाएं दूर हो जाती है।

आज बुधवार के दिन गणपति महाराज की पूजा के दौरान भगवान गणेश को मूंग के लड्डू का भोग अर्पित करें। इससे भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति की कुण्डली में मौजूद बुध ग्रह के दोष का भी शमन होता है। आज गणेश जंयती के मौके पर गणेश चालीसा और गणपति स्तोत्र का पाठ अवश्य करना चाहिए।

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang )

आज का अंग्रेजी दिनांक: 25.01.2023
विक्रम सम्वत : 2079
हिन्दी माह : माघ
पक्ष: शुक्ल
तिथि : माघ शुक्ल पक्ष चतुर्थी
दिन : बुधवार
नक्षत्र : पूर्वभाद्रपदा
योग : परिध
सूर्योदय : 07:21:00 AM
सूर्यास्त : 06:22:00 PM
सूर्य : मकर राशि में।
चंद्रमा : कुंभ राशि में।
आज का दिशा शूल : उत्तर दिशा
आज का राहु काल : 12:51 से 14:14 तक

Leave a Reply

Your email address will not be published.