Aashram 3 trailer out: आश्रम सीरीज़ के दो सीज़न को मिली अपार सफलता के बाद निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा (Prakash Jha) निर्मित वेबसीरिज़ ‘आश्रम’ के तीसरे सीज़न का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।
इसी क्रम में शुक्रवार को इसके निर्माताओं ने आश्रम सीरीज़ के तीसरे सीज़न का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। इसी के साथ आश्रम के तीसरे हिस्से की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है।
बता दें कि आश्रम सीरीज़ 3 में काशीपुर वाले बाबा के साम्राज्य में ‘जपनाम’ का शोर हर ओर दिखाई दे रहा है। ट्रेलर को देखकर दर्शकों की बेचैनी और बढ़ गई है। ट्रेलर में बॉबी देओल (Bobby Deol)एक बार फिर अपना दरबार लगाते नज़र आ रहे हैं। मज़े की बात यह है कि इस ट्रेलर में ईशा गुप्ता भी अपने हॉट अंदाज़ में दिखाई दे रही हैं।
उल्लेखनीय है कि आश्रम सीरिज़ को ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में देखा जा सकता है। ट्रेलर के रिलीज़ की जानकारी देते हुए बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर की थी।
ये भी पढ़ें | Dhaakad’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज़, दर्शकों को फिर से है कंगना के धाकड़ अवतार की उम्मीद
आपको बता दें कि इस वेबसीरीज़ की शुरुआत साल 2020 में हुई थी, जिसे दर्शकों ने कामयाब कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी और हाथोहाथ लिया था।
आश्रम सीरिज़ को प्रकाश झा ने निर्देशित किया है। इसमें बॉबी देओल के अलावा ईशा गुप्ता, अदिति पोहनकर, चंदन राय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका आदि कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे।
Ek Badnaam… Aashram Season 3 – Official Trailer