पार्क के व्यवस्थित न होने पर उद्यान विभाग के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई

ओमेगा वन में पार्क के व्यवस्थित न होने पर उद्यान विभाग के प्रभारी,कॉन्ट्रैक्टर व सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई

Greater Noida न्यूज़

Greater Noida: – ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने ओमेगा वन में पार्क (Omega 1 Sector Park) के व्यवस्थित न होने की स्थानीय निवासियों की शिकायत को संज्ञान लेते हुए उद्यान विभाग के प्रभारी,कॉन्ट्रैक्टर व सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

सेक्टर ओमेगा वन के लोगों की शिकायत पर सुनवाई करते हुए सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि ग्रीनरी ग्रेटर नोएडा की खास पहचान है. और इस ग्रीनरी के रखरखाव में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ें: जल के बिलों के आनलाईन भुगतान हेतु “Noida Jal” Android App लॉन्च

ओमीक्रॉन वन में सर्विस रोड पर अंधेरा होने की शिकायत पर रितु माहेश्वरी ने विद्युत अभियांत्रिकी विभाग को तत्काल स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए.

वहीँ किसानो की समस्या के मुद्दे पर आवासीय भूखंड नियोजित करने में देरी पर सीईओ ने नियोजन विभाग से नाराजगी जाहिर करते हुए भूखंडों को शीघ्र नियोजित करने के निर्देश दिए.

किसानों को लीज प्लान जारी करने में देरी की शिकायत पर सीईओ ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सभी वर्क सर्किल को तत्काल लीज प्लान जारी करने के सख्त निर्देश दिए.

जनसुनवाई के दौरान एसीईओे आनंद वर्धन, ओएसडी हिमांशु वर्मा, ओएसडी विशु राजा, जीएम आरके देव सहित सभी वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.