Dwarka: मायापुरी स्थित साल्वेज पार्क के दिन अब बहुरने वाले हैं। पश्चिमी दिल्ली के बड़े डिस्ट्रिक्ट पार्क में शुमार इस पार्क के पुनर्विकास की योजना तैयार की गई है। आने वाले सात दिनों के भीतर यहां पुनर्विकास से जुड़े कार्य शुरू हो जाएंगे। करीब डेढ़ करोड़ की लागत से यहां होने वाले विकास कार्याें को छह महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पुनर्विकास योजना के तहत सबसे बड़ा आकर्षण यहां बनने वाला रोज गार्डन होगा।
बता दें कि साल्वेज पार्क में न सिर्फ मायापुरी बल्कि जनकपुरी डी ब्लॉक, हरिनगर, माया एंक्लेव से भी बड़ी तादाद में लोग सुबह शाम सैर के लिए आते हैं। इसके अलावा नांगलराया गांव से भी यहां काफी लोग सुबह शाम पहुंचते हैं। ऐसे में इस पार्क के पुनर्विकास का लाभ हजारों लोगों तक पहुंचेगा। क्षेत्र के सांसद प्रवेश वर्मा ने इस पार्क के पुनर्विकास योजना के तहत हो रहे कार्याें का उदघाटन किया। इस अवसर पर राधिक सेतिया, हेमंत सेतिया, किरण चोपड़ा सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे। डीडीए अधिकारियाें ने पार्क के पुनर्विकास योजना के लिए बने ड्राइंग भी लोगों को दिखाए।
ये भी पढ़ें: Dwarka: खानपान के शौकीनों के लिए द्वारका में चल रहा स्ट्रीट फेस्ट
क्षेत्र का पहला रोज गार्डन
साल्वेज पार्क में बनने वाला रोज गार्डन इलाके का पहला रोज गार्डन होगा जो डीडीए के पार्क में बनाया जा रहा है। अभी पूरे पश्चिमी दिल्ली की बात करें तो द्वारका में रोज गार्डन है। अब मायापुरी में रोज गार्डन के विकास के बाद इलाके में गुलाब प्रेमियों को दो गार्डन उपलब्ध होंगे। यहां करीब 50 किस्मों के गुलाब लगाए जाने की बात बताई जा रही है।
दो तरह के बनेंगे फुटपाथ
पुनर्विकास के कार्य के तहत पार्क के पूरे पिरिफेरल एरिया में दो फुटपाथ एक दूसरे के सामानांतर बनाए जा रहे हैं। इनमें एक फुटपाथ पक्का तो दूसरा कच्चा होगा। कच्चा फुटपाथ जॉगिंग करने वालों के लिए बनाया जा रहा है ताकि घुटनों पर अधिक दबाव नहीं बने। इसपर जॉगिंग करना पक्के फुटपाथ के मुकाबले आसान होता है।
बच्चों के लिए बनेगा प्ले एरिया
सुबह शाम कई लोग ऐसे होते हैं, जिनके साथ बच्चे भी पार्क सैर के लिए पहुंचते हैं। बच्चों के लिए पार्क में खेलने पर कई जगह मनाही होती है। इस बात को देखते हुए पार्क में एक कोने पर प्ले एरिया बनाया जा रहा है। यहां बच्चों के लिए स्केटिंग कोर्ट व तरह तरह के झूले लगाए जाएंगे। झूलों में बेल्ट स्विम, बकेट स्विम, मल्टीपल प्ले स्विंग सहित अनेक आकर्षण शामिल हैं।