नोएडा : – नोएडा में प्राधिकरण की ओर से फ्लैट मिलने के बाद भी झुग्गियों पर कब्जा बरक़रार रखने के मामले में नोएडा प्राधिकरण ने अंतिम चेतावनी जारी की है. प्राधिकरण ने 259 ऐसे लोग चिन्हित किये हैं जिन्होंने फ्लैट मिलने के बाद झुग्गियों से कब्जा नहीं छोड़ा है.
नोएडा के सेक्टर-4, 5, 8, 9 और 10 स्थित झुग्गियों में रहने वाले वाले लगभग 259 ऐसे लोगों को नोएडा प्राधिकरण ने अंतिम चेतावनी जारी करते हुए उनके फ़्लैट का आवंटन रद्द किये जाने की चेतावनी दी है.
विदित हो कि संबंधित सेक्टरों की झुग्गियों में रहने वाले कुल 11565 परिवारों के पुनर्वसन के लिए सेक्टर-122 में दो कमरे वाले तीन मंजिल के 31.375 वर्ग मीटर के 3458 फ्लैट बनवाए गए हैं. पहले चरण में सेक्टर-4 के पॉकेट ए और बी के लिए 1771 आवेदकों का ड्रॉ किया गया.
प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि इस योजना की शर्त के मुताबिक फ्लैट का आवंटन होने के बाद उसकी रजिस्ट्री की एक कॉपी प्राधिकरण में जमा करनी होगी. इसके बाद फ्लैट पर कब्जा लेने के लिए झुग्गी को खाली कर उसका कब्जा वर्क सर्किल-1 के वरिष्ठ प्रबंधक को सौंपते हुए खाली करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.तब जा कर उन्हें फ्लैट पर कब्जा मिल सकेगा. लेकिन 259 झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने झुग्गी खाली करने की प्रक्रिया पूरी नहीं की.
नोएडा प्राधिकरण ने कार्रवाई का मन बना लिया है. नोएडा प्राधिकरण ने कहा है कि यदि झुग्गियां खाली नहीं की गई तो जिन लोगों को फ्लैट दिया गया है उनका आवंटन रद्द कर दिया जाएगा.