Delhi। दिल्ली छावनी क्षेत्र (Delhi Cantonment Area) के सिविल इलाके में रहने वाले लोगों को पहली बार छावनी परिषद की ओर से क्लब का तोहफा दिया जा रहा है। छावनी के सदर बाजार में बने अलंकार सामुदायिक भवन में छावनी प्रशासन ने अब क्लब की सुविधा देने का मन बना लिया है। यहां अब शादी समारोह के आयोजन के साथ क्लब का भी संचालन किया जाएगा। यह फैसला राजस्व को बढ़ाने व जगह का पूर्ण रूप से इस्तेमाल किए जाने की जरूरत को देखते हुए छावनी परिषद द्वारा लिया गया है।
फूड कोर्ट, गेम्स एरिया और भी बहुत कुछ
असल में सामुदायिक भवन का इस्तेमाल साल में 365 में से करीब 50 दिन ही हो पाता है। शेष दिन सामुदायिक भवन की जगह खाली रहती है। इससे राजस्व का भारी नुकसान होता है। अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न समारोह व अवसरों पर लोग परिवार व दोस्तों के साथ मनोरंजन के लिए जगह की तलाश करते रहते है। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए क्लब निर्माण का निर्णय लिया गया है।
छावनी के निवासी इस क्लब का हिस्सा होंगे। यहां गेम्स के साथ फूड कोर्ट तैयार किया जाएगा। सामुदायिक भवन परिसर में कुछ ऐसे आंतरिक बदलाव किए जाएंगे ताकि समारोह के साथ क्लब, दोनों का संचालन आसानी से हो सके। इसके लिए भवन की छत पर इंडोर व आउटडोर गेम्स को मद्देनजर रखते ढांचा तैयार किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही टेंडर तैयार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Delhi: लेन नियमों की अवहेलना पर परिवहन विभाग सतर्क, परिवहन मंत्री खुद उतरे सड़क पर
जनकपुरी, पंजाबी बाग के बाद दिल्ली कैंट में होगा तीसरा क्लब
क्षेत्र में फिलहाल जनकपुरी व पंजाबी बाग में ही क्लब स्थित है। अब दिल्ली छावनी में बनने वाला यह क्लब क्षेत्र के लिए तीसरा क्लब होगा। दोनों अन्य क्लब की तरह ही छावनी में बनने वाले क्लब का सदस्य वही बन सकेगा जो छावनी या आसपास के इलाके का निवासी हो। क्लब की सदस्यता के लिए कितना शुल्क अदा करना होगा, इसके बारे में अंतिम निर्णय जल्द ही लिया जाएगा।