गर्मी के दिनों में पक्षियों को जीवित रखने में मदद करने के लिए एक पहल

पक्षियों की भूख और प्यास बुझाने में सहायता ही प्राथमिकता

Noida ज़िंदगीनामा न्यूज़ सेहत

NOIDA – इंसानों की तरह हर जीव को भी भीषण गर्मी से राहत की जरूरत है. दिल्ली एनसीआर में एक दम से गर्मी ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है . इसे देखते हुए विगत मंगलवार से ‘जीवन अर्पण सामाजिक सेवा संस्थान’ द्वारा पक्षियों के लिए दाना पानी की सराहनीय पहल शुरू की गई है. उनकी इस पहल की सराहना की जा रही है.

पक्षियों के संरक्षण के लिए संस्था पिछले तीन साल से यह पहल चला रही है. इस पहल के तहत, मिट्टी के बर्तन, जिन्हें बर्ड फीडर – सकुरा के नाम से जाना जाता है, को बाहर रखना प्रारंभ किया गया है . संस्था की ओर से इन बर्तनों में पानी और खाद्यान्न भरा जा रहा है , जो पक्षियों को उनकी भूख और प्यास बुझाने में मदद करेगा. संस्थान द्वारा इस पहल में शहर के विभिन्न स्थानों जैसे मुख्य चौराहे, धार्मिक स्थलों, बाजार क्षेत्र, पुलिस स्टेशन, विभिन्न समाजों और अपार्टमेंट आदि में मिट्टी के सकुरा बर्तन वितरित किए जा रहे हैं.

गर्मियों में इन पक्षियों की सहायता कर रहे इस संस्थान के एक सदस्य अनमोल सहगल ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति सकुरा यां दाना पानी बर्तन को मुफ्त में घर की छत पर रखने का अनुरोध करता है तो हम उसे यह सुविधा उपलब्ध कराते हैं. इसके लिए उसे जाए तो वह हमसे 9311224040 पर संपर्क कर जानकारी देनी होती है.

 

जीवन अर्पण सामाजिक सेवा संस्थान के संस्थापक दीपांशु शर्मा बताते हैं “प्रकृति के संतुलन के लिए पर्यावरण, पेड़-पौधे और पशु-पक्षी का बहुत महत्व है”. “नोएडा के सभी लोगों से हमारा विनम्र अनुरोध है कि आप अपनी छतों, बाल-कनियों या आसपास के किसी भी स्थान पर इन पक्षियों के लिए अनाज और पानी से भरे बर्तन या कटोरे रखें ताकि ये पक्षी अपना पेट भर सकें.” इस अवसर पर पक्षियों के लिए दाना पानी की पहल करते हुए दीपांशु शर्मा, अनमोल सहगल एवं आर्यन शुक्ला सहित संस्थान के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.