नोएडा : – शुक्रवार को सेक्टर 49 नोएडा के रेजेंटा सेंट्रल होटल में लिफ्ट खराब होने से हुई दुर्घटना में नौ लोग घायल हो गए.इमारत की तीसरी मंजिल से लिफ्ट की चेन टूटने पर लिफ्ट नीचे आ गिरी और लिफ्ट में सवार 9 लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. पीड़ितों में से तीन की हड्डी टूट गई थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नोएडा फेज-2 स्थित एडवांस वाल्व कंपनी की शुक्रवार दोपहर वार्षिक बैठक रिजेंटा होटल में आयोजित की गई थी. बैठक के दौरान कर्मचारियों को दोपहर के भोजन के लिए होटल के फूड कोर्ट में ऊपर सातवीं मंजिल पर जाना था. ऊपर जाने वाली लिफ्ट में पांच लोगों की क्षमता थी, लेकिन जानकारी के अभाव में इसमें नौ लोग चले गए. इस दौरान जैसे ही लिफ्ट तीसरी मंजिल पर पहुंची, उसकी चेन टूट गई और लिफ्ट सीधे नीचे आकर गिरी.
लिफ्ट गिरने की जानकारी मिलते ही कंपनी के डीजीएम चंद्रशेखर नीचे पहुंचे, तब उन्होंने पाया कि लिफ्ट में चीख पुकार हो रही है और दरवाजा नहीं खुल रहा है. त्वरित ही होटल कर्मचारियों के साथ मिलकर लोहे की रॉड से लिफ्ट का दरवाजा खोला गया.
घटना के समय लिफ्ट के अंदर फरीदाबाद निवासी रामजीवन कामथ , सूरज अपार्टमेंट दिल्ली निवासी अंकित थरे , ग्रेटर नोएडा निवासी सूरज, इंदिरापुरम निवासी मनोज, पीतमपुरा निवासी कविता, मुंबई निवासी दिलीप गुप्ता , गाजियाबाद निवासी अभय कृष्णा और दिल्ली निवासीवरुण मित्तल लिफ्ट में मौजूद थे. डाक्टरों के अनुसार इनमें मनोज और कविता को पैर में फ्रेक्चर हुआ हैं, जबकि वरुण को पैर, कमर और कंधे,अभय को घुटने और पैर, दिलीप को कंधे और कमर में चोट आई है.एनी घायलों में रामजीवन, अंकित थरे और सूरज को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
कंपनी की इस बैठक में हिमाचल प्रदेश, दिल्ली,मुंबई और गाजियाबाद सहित अन्य जगहों के 55 कर्मचारी मौजूद थे. डीडीआरडब्ल्यूए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. इन होटलों ने सुरक्षा मानकों को गंभीरता से नहीं लिया था और इस तरह की घटनाएं नियमित रूप से होती रहती हैं. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए समय-समय पर लिफ्ट का रखरखाव होना चाहिए. लिफ्ट सुरक्षा नीति होना भी बहुत महत्वपूर्ण है और इसे गौतमबुद्ध नगर में लागू किया जाना चाहिए.
वहीँ अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नोएडा) शक्ति अवस्थी ने कहा कि लिफ्ट में ओवर लोड होने के कारण यह दुर्घटना हुई है. घायलों का उपचार करा दिया है. नोइडा में इन दिनों लिफ्ट दुर्घटनाओं की संख्या बढती जा रही है. हाल ही में लिफ्ट खराब होने की वजह से ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में एक परिवार घंटों लिफ्ट में फंसा रहा था.