परिवार दिवस पर द्वारका में हुआ बुजुर्गों के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

बीते रविवार को ‘परिवार दिवस’ के अवसर पर द्वारका में बुज़ुर्गों के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने ज़ोर-शोर से भाग लिया।

न्यूज़

Dwarka: दक्षिण पश्चिम जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने द्वारका फोरम के साथ मिलकर आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। द्वारका के सेक्टर 23 में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए वरिष्ठ नागरिक अधिनियम 2007 के साथ-साथ ही सरकार की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देना भी था। आयोजकों ने बताया कि इस आयोजन के लिए 15 मई की तिथि तय की गई है। इस दिन का चयन इसलिए किया गया, क्योंकि 15 मई को पूरी दुनिया परिवार दिवस के रूप में मनाती है।

Organized awareness program for the elderly in Dwarka on Family Day

दक्षिण पश्चिम जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से हेमंत शुक्ला ने कहा कि द्वारका में बड़ी संख्या में बुजुर्ग रहते हैं। कोई भी बुजुर्ग न सिर्फ अपने परिवार के लिए, बल्कि आस-पास रहने वाले लोगों के लिए भी एक धरोहर के समान हैं, लेकिन तेज़ी से बदल रही जीवनशैली में बुजुर्गों को कई तरह की दिक्कतें हो रही हैं। कुछ बुजुर्गों के लिए आर्थिक तो कुछ बुजुर्गों के लिए पारिवारिक समस्याएं कठिनाई उत्पन्न करती हैं। आर्थिक समस्याओं का बुजुर्गों को सामना न करना पड़े, इसके लिए सरकार की ओर से उनके लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसके अलावा बुजुर्गों को सरकार कई कानूनी अधिकार भी दे रही है।

ये भी पढ़ें | अपने क्षेत्र को हरा-भरा करने का ज़िम्मा उठाया है Dwarka के इन लोगों ने

कार्यक्रम में मौजूद द्वारका फोरम के अध्यक्ष सुशील कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आने वाले समय में और भी बड़े स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर फोरम के महासचिव ए.एस. छतवाल, प्राधिकरण की सचिव अनुराधा प्रसाद, पी मेनन, इंदू गर्ग, कौशल खन्ना, अनिल कुंद्रा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.