Faridabad: जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स, ईको क्लब, और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड के सहयोग से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी नंबर तीन विद्यालय की छात्राओं ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाए गए प्रतिबंध को सफल बनाने की अपील करते हुए जागरूकता रैली निकाली । छात्रों द्वारा रैली निकाल कर विद्यालय की समीपवर्ती कालोनियों में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।
विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस काउन्सलर, ब्रिगेड अधिकारी एवम प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक से अभिप्राय ऐसी प्लास्टिक अर्थात डिस्पोजेबल प्लास्टिक से है जिसे एक बार प्रयोग कर फेंक दिया जाता है। यह पर्यावरण के लिए बहुत ही घातक है। सिंगल यूज प्लास्टिक के अन्तर्गत पॉलीथीन, प्लास्टिक के गिलास, चम्मच, प्लेट, पानी और कोल्ड ड्रिंक एवम जूस की बोतलें, खाने की वस्तुओं की पैकिंग तथा इसी प्रकार की अन्य वस्तुओं और समान की पैकिंग भी सम्मिलित है। इस प्रकार की प्लास्टिक का उपयोग रि-साइकिल में भी नहीं किया जा सकता। यह मात्र गलने सड़ने वाले वेस्ट मैटेरियल के साथ मिल कर कूड़ा भंडार में वृद्धि करती है। प्रयोग के बाद इस प्लास्टिक को कचरे में डालने पर पर्यावरण के लिए हानिकारक सिद्ध होती है। अब समय आ गया है कि हम सभी निद्रा से जागे तथा सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान में अपना और अपने परिवार का सहयोग प्रदान कर के देश को प्लास्टिक मुक्त बनाएं।
ये भी पढ़ें: Faridabad: 33 वीं बिग्नर्स रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि आज जूनियर रेडक्रॉस और ब्रिगेड सदस्य छात्राओं ने विद्यालय के समीप की कालोनियों के निवासियों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील करते ही सभी से कपड़े का थैला अपने पास रखने के लिए कहा। मार्केट से फल, सब्जी, राशन तथा अन्य दैनिक उपयोग के समान को इस प्रकार के थैलों में लाएं और पर्यावरण संरक्षण में अपने दायित्व का निर्वाह करें। इस से पूर्व प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने प्रार्थना सभा में भी अपने संबोधन में सभी अध्यापकों और नॉन टीचिंग स्टाफ एवम छात्राओं से एकल उपयोग के सभी प्रकार के प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए प्रेरित किया। जागरूकता रैली में एक्टिविटीज कॉर्डिनेटर प्राध्यापिका शीतल, ईको क्लब इंचार्ज प्राध्यापिका मनीषा, प्राध्यापिका सविता एवम प्राध्यापिका गीता का विशेष और सराहनीय योगदान रहा।