जनकपुरी सी 4 ई में तैयार हुआ बैडमिंटन कोर्ट, क्षेत्र के लोग हैं खुश

स्थानीय लोगों ने इस कोर्ट के बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि खेल गतिविधियों पर जितना कार्य हुआ है, उसमें आने वाले समय में और बढ़ोतरी ही होगी, ऐसा भरोसा है।

Delhi न्यूज़

Janakpuri: जनकपुरी में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जगह जगह बैडमिंटन कोर्ट सरकार की ओर से बनाए गए हैं। इस क्रम में जनकपुरी सी 4 ई ब्लॉक में बैडमिंटन तैयार किया गया है। इस कोर्ट का उदघाटन क्षेत्र के विधायक राजेश ऋषि ने किया। स्थानीय लोगों ने इस कोर्ट के बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि खेल गतिविधियों पर जितना कार्य हुआ है, उसमें आने वाले समय में और बढ़ोतरी ही होगी, ऐसा भरोसा है। जिस तरह से कोर्ट बनाया गया है, उसी तरह से सरकार इसकी देखभाल में रुचि दिखाएगी, इसे लेकर भी लोग आश्वस्त हैं।

22 कोर्ट बनकर तैयार, चार पर चल रहा कार्य

जनकपुरी में पिछले छह महीने के भीतर बैडमिंटन कोर्ट बड़े पैमाने पर बनाए गए हैं। अभी तक पूरे जनकपुरी में 22 स्थानों पर बैडमिंटन कोर्ट बनाए जा चुके हैं, जबकि चार स्थानों पर निर्माण से जुडा कार्य चल रहा है। क्षेत्र के लोगों का मानना है कि जगह जगह बैडमिंटन कोर्ट बनने से इलाके में खेल गतिविधियों में लोग रुचि लेंगे। बच्चों की भी बैडमिंटन में रुचि बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें: Janakpuri के इन बायो टॉयलेट का नहीं हो रहा इस्तेमाल, DDA को नहीं फिक्र

आरडब्ल्यूए ने किया स्वागत

विपिन मदान, सचिव, सी 4 ई आरडब्ल्यूए पाॅकेट 11, जनकपुरी

सी 4 ई ब्लॉक में बने नए बैडमिंटन कोर्ट को लेकर लोग काफी खुश हैं। पॉकेट 11 में इस कोर्ट के बनने से यहां रहने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी। एक तो अब खेल के प्रति लोगों को रुझान बढ़ेगा। बच्चे बैडमिंटन खेलने को प्रेरित होंगे। बड़े भी खाली समय में यहां बैडमिंटन खेलकर तरोताजा महसूस कर सकेंगे।

उदघाटन के दौरान संगीत भी

संगीतज्ञ पंडित अरविंद कुमार

कोर्ट के उदघाटन के दौरान क्षेत्र में रहने वाले संगीतज्ञ पंडित अरविंद कुमार ने कहा दुनिया में नकारात्मकता दूर करने में दो चीजें बड़ी महत्वपूर्ण हैं। एक तो खेल दूसरा संगीत। आज यहां खेलकूद से जुड़ी सुविधा को लेकर जो उदघाटन हो रहा है, वहां स्वर साधना केंद्र के बच्चे गीत संगीत से जुड़ी अपनी प्रस्तुति पेश कर रहे हैं। आने वाले समय में यह जगह खेल गतिविधियों के साथ साथ अन्य आयोजनाें का भी साक्षी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.