दो हजार के नोट बदलने के लिए गौतम बुद्ध नगर जिले के बैंक है सज्ज

सरकार ने दो हज़ार के नोट बदलवाने के लिए  लगभग चार माह से अधिक का समय दिया है

Greater Noida Noida न्यूज़

Exchange Rs 2000 notes – केंद्र सरकार के दो हजार के नोट बदलने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो रही है. गौतम बुद्ध नगर जिले की 570 विभिन्न बैंक शाखाओं में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जानकारी के अनुसार इन बैंकों में 600 अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गई है. बैंक के अधिकारियों का अनुमान है कि पहले दिन लगभग 40 – 45 करोड़ रुपये के नोट बदले जा सकते हैं.

इसके लिए रिजर्व बैंक ने फॉर्म का एक फॉर्मेट जारी किया है. उसमें बैंक का नाम, तारीख, नोट एक्सचेंज का अमाउंट और कुल अमाउंट भरा जाएगा. यह फॉर्म बैंक के ही कर्मचारी भरेंगे और इसमें बैंक कर्मचारी का हस्ताक्षर भी होगा.

एक अनुमान के मुताबिक़ गौतम बुद्ध नगर जिले में 12.50 लाख खाता धारक हैं. जिले में 35 बैंकों की 570 ब्रांचों में मंगलवार से दो हजार के नोट बदले जाएंगे. इसके लिए बैंकों ने सारी व्यवस्था कर ली है. विदित हो कि दो हजार के 3.75 करोड़ नोट यानी 750 करोड़ रुपये बदले जाने हैं. किसी प्रकार की परेशानी लोगों को ना हो इसके लिए ट्रायल के तौर पर अगले 10 दिनों तक बैंक कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं.

ये भी पढ़ें: चार माह के भीतर गंगाजल परियोजना को पूर्ण का अल्टीमेटम

सरकार ने दो हज़ार के नोट बदलवाने के लिए  लगभग चार माह से अधिक का समय दिया है. ऐसे में लोगों के पास पर्याप्त समय है. हालांकि लोगों के नोत्बंदी के अनुभव देखते हुए पहले दिन मंगलवार को बैंकों में भीड़ देखने को मिल सकती है. ऐसे में बैंकों द्वारा कर्मचारियों की संख्या बढाने की भी तैयारी की गई है.

बैंक के अधिकारियों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार गौतम बुद्ध नगर जिले में दो हज़ार के कितने नोट बदले जा रहे हैं, इन सभी का ब्यौरा रखा जाएगा. आधिकारिक गाइड लाइन के अनुसार दो हज़ार के नोटों का रोजाना का डाटा तैयार करने के लिए सभी बैंकों को निर्देशित किया गया है. यह डाटा आरबीआई के मांगे जाने पर  उसे तुरंत उपलब्ध कराना होगा. लोकेशन के हिसाब से भी डाटा कलेक्ट करने के लिए कहा गया है.

जिले भर में मौजूद 820 एटीएम में अब दो हजार के नोट जमा तो हो सकेंगे, लेकिन मशीन से नहीं निकलेंगे. इसके लिए एटीएम को नई जरूरतों के हिसाब से अद्यावत कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.