आज सेक्टर 21 जल वायु विहार C ब्लाक में गणतंत्र दिवस एवम बसंत पंचमी का उत्सव धूम धाम से मनाया गया। पहले ध्वजारोहण के साथ निवासियों ने जण गण मन गाया गया और पुष्प अर्पण कर तिरगें को सम्मान देकर, भारत के वीर सैनिकों और आजादी के नायकों को याद किया। फिर देश भक्ति के गीतों ने माहोल को जोशपूर्ण कर दिया।
जलपान में लड्डू कचोरी चाय बिस्कुट फरूटी इत्यादि के साथ देश की अखंडता और एकता को मजबूत करने पर चर्चा रही और आगे भी निरंतर सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों पर जोर देने पर विचार बना। शुरू और अंत में जय हिंद के नारे से जय घोष हुआ।
आयोजन टीम में मंजुल थपलियाल, मानव, तरुण, दलजीत, सोनू, पवन, अमिताव, जितेन्द्र अंमबावत, राहुल और नितेंद्र रहे।