कारगिल विजय दिवस की याद में बाइक रैली

द्वारका । रविवार को कारगिल में शहीदों को याद करते हुए The Harmony Of Riders—Thor ग्रुप के सदस्यों ने 50 किलोमीटर से ज्यादा की बाइक राइड की। राइडर्स ने द्वारका के विजयी वीर आवास (यह अपार्टमेंट कारगिल में शहीद सैनिकों के परिवारों को अलॉट किया गया है) में रहने वाले सैन्य परिवारों के साथ मिलकर […]

Delhi न्यूज़

द्वारका । रविवार को कारगिल में शहीदों को याद करते हुए The Harmony Of Riders—Thor ग्रुप के सदस्यों ने 50 किलोमीटर से ज्यादा की बाइक राइड की। राइडर्स ने द्वारका के विजयी वीर आवास (यह अपार्टमेंट कारगिल में शहीद सैनिकों के परिवारों को अलॉट किया गया है) में रहने वाले सैन्य परिवारों के साथ मिलकर सेना के पराक्रम और शौर्य को याद किया गया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में मौजूद सेना के पूर्व अधिकारियों ने शहीदों की वीर गाथाओं के किस्से सुनाए और युवाओं में सेना के प्रति जज्बा और जोश पैदा किया।

पांचवी बार पराक्रम परेड

The Harmony Of Riders—Thor के सदस्यों ने कारगिल विजय दिवस के पराक्रमी योद्धाओं और शहीदों को याद करते हुए पांचवीं बार कारगिल पराक्रम परेड का आयोजन किया। इस मौके पर ग्रुप के 200 से ज्यादा राइडर्स ने प्रतिभाग किया। रविवार को आयोजित इस परेड का शुभारंभ नेताजी सुभाष प्लेस से किया गया। बाइकर्स इस परेड सेफ राइडिंग का संदेश देने के साथ शहीदों को याद करते हुए करीब 40 किलोमीटर का रास्ता तय करते हुए द्वारका सेक्टर—18 ए स्थित पूर्व सैन्य आवासीय सोसायटी विजय वीर आवास पहुंचे। जहां पर विक्रम बत्रा हॉल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम आयोजन से पहले सोसायटी ने बाइक राइडर्स ग्रुप का स्वागत किया और उसके बाद शहीदों की याद में झंडारोहण के साथ राष्ट्रगान और दो मिनट का मौन धारण किया गया। शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा हॉल में थॉर ग्रुप के सदस्यों का सम्मान हुआ। इस मौके पर मौजूद कार्यक्रम के चीफ गेस्ट मेजर जनरल प्रताप नरवाल ने The Harmony Of Riders—Thor के मेंबर्स की सराहना की और कहा कि शहीदों को याद करने के लिए इस तरह का महौल बनाना काफी प्रशंसनीय है। ऐसे युवाओं की वजह से ही देश के लिए शहीद जवान अमर हैं और अमर रहेंगे।

भारत माता की जय के नारे

इस मौके पर विजय वीर आवास आरडब्ल्यूए से भावना, सारिका एवं भारतीय सेना से ब्रिगेडियर समीर श्रीवास्तव, ब्रिगेडियर, मोंटू पांडे, मेजर जनरल जीडी बख्शी, लेफ्टिनेंट जनरल एके बख्शी, कर्नल राजेश र्वसेन, कर्नल एचवी शर्मा, कर्नल पृथ्वीराज चौहान, ब्रिगेडियर एपी सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन के बाद जय हिंद और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए The Harmony Of Riders—Thor के मेंबर्स विदा हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.