नोएडा में पालतु कुत्तों के पंजीकरण के लिए लगाए जाएंगे शिविर

नोएडा में पालतु कुत्तों और बिल्लियों के पंजीकरण का कार्य शुरू हो गया है। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण 11 फरवरी से नोएडा में छह स्थानों पर शिविर लगाएगा।

Noida न्यूज़

Noida: नोएडा में पालतु कुत्तों और बिल्लियों के पंजीकरण का कार्य शुरू हो गया है। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण 11 फरवरी से नोएडा में छह स्थानों पर शिविर लगाएगा। शिविर में कुत्तों और बिल्लियों के पंजीकरण के लिए स्थानीय लोग आ सकते हैं। इसके लिए रोस्टर तैयार किया गया है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि वर्क सर्किल 3 के अंतर्गत सेक्टर 50 के एटीएस ग्रीन 2, सेक्टर 100 के लोटस बुलेवार्ड, वर्क सर्किल 5 के अंतर्गत सेक्टर 70 के पैन ओएसिस, वर्क सर्किल 6 के अंतर्गत सेक्टर 117 के यूनिटेक, वर्क सर्किल 8 के तहत सेक्टर 107 के सन वर्ल्ड वाटिका और वर्क सर्किल 10 के अंतर्गत सेक्टर 168 के पारस सोसायटी में पंजीकरण शिविर लगाए जाएंगे।

गौरतलब है कि नोएडा में अपने कुत्तों या बिल्लियों के पंजीकरण को 1 फरवरी से अनिवार्य कर दिया गया है। इस कारण नोएडा अथॉरिटी की पेट रजिस्ट्रेशन एप पर अपने पालतु कुत्तों और बिल्लियों का पंजीकरण करना जरूरी है। पंजीकरण और नवीनीकरण के लिए 500 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। एनजीओ और बचाए गए कुत्तों बिल्लियों के लिए पंजीकरण शुल्क नहीं लगेगा।

अधिकारियों ने बताया कि डॉग पालिसी लागू होने के बाद से एक माह तक पंजीकरण नहीं कराने पर रोजाना पचास रुपए का जुर्माना लगेगा। इसके अलावा प्राधिकरण की ओर से लावारिस कुत्तों की नसबंदी के लिए आवश्यक व्यवस्था की गई है।

बता दें कि विगत कुछ दिनों में नोएडा में पालतु कुत्तों द्वारा लोगों पर हमला करने की घटनाओं में इजाफे के बाद लावारसि कुत्तों को खिलाने, सोसायटी से बाहर निकालने आदि कई मुद्दों पर पशु प्रेमियों और सोसायटी के लोगों के बीच कई बार टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जिस कारण नोएडा प्राधिकरण ने कुत्तों को लेकर कुछ नीतियां बनाई उन्हीं सब का पालन करने की कवायद की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.