Faridabad: शहर की सबसे पुरानी कालोनियों में शामिल बल्लभगढ़ की चावला कालोनी की हालत नगर निगम की लापरवाही के कारण बुरी तरह खस्ता होने लगी है। यहां सड़कों पर जगह जगह खुदे गड्ढ़े और सीवरेज ओवरफ्लों की समस्या के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। सीवरेज ओवरफ्लों की समस्या मुख्य मार्गो पर होने की वजह से यहां से निकलने वाले हजारों लोगों को परेशानी हो रही है। ऐसे में यदि बरसात आ गई तो यहां स्थिति और खराब हो सकती है।
सड़कों पर जगह जगह खुदे हुए गड्ढ़ों के कारण यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। नगर निगम द्वारा पेयजल पाइप लाइन दुरूस्त करने के लिए यहां करीब 20 दिन पहले गड्ढे खोदे थे, लेकिन काम करने के बाद इन गड्ढों को भरना भूल गए। यहीं हालत रही तो बरसात में स्थित काफी खतरनाक हो सकती है।
20 दिन से खुदे हैं गड्ढ़े
चावला कालोनी निवासी पंकज लाम्बा ने बताया कि चावला कालोनी में पूर्व मेयर अनिता गोस्वामी के घर के निकट पिछले दिनों पानी की लीकेज की समस्या आई थी। जिस पर 20 दिन पहले नगर निगम ने गड्ढ़े खोदकर वहां जांच की और गड्ढ़े को भरकर लौट गए। लेकिन करीब पांच दिन बाद एक बार फिर पानी भरने की समस्या आ गई। जिस पर नगर निगम की टीम ने 15 दिन पहले एक बार फिर गड्ढा़ खोदकर जांच की। लेकिन उसके बाद से वहां खोदे गए गड्ढ़ों को न तो भरा ही गया और न ही उन्हें किसी तरह से ढका गया है। ऐसे में सड़क किनारे खुदे इन गड्ढ़ों में बरसात आने पर पानी भरने से कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Faridabad: जूही बब्बर के नाटक विद लव आपकी सैयारा में दिखाया महिला सशक्तिकरण
सीवर ओवरफ्लो की समस्या
राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट मौजूद इस कालोनी में सीवरेज ओवरफ्लों की समस्या भी लगातार गंभीर रूप धारण करती जा रही है, लेकिन नगर निगम इस ओर ध्यान देने की जरूरत ही महसूस नहीं कर रहा है। पंकज लांबा ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत नगर निगम से कई बार की है, लेकिन सीवरेज का पानी लगातार सड़कों पर बह रहा है। नगर निगम शिकायत करने के बाद भी ध्यान ही नहीं दे रहा है। यहां स्थित एक बैंक में बुजुर्गो समेत हर तरह के लोग आते हैं। ऐसे में चारों तरफ गंदा पानी भरा होने से यहां इंफेक्शन फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है।