Dwarka: पर्यावरण के प्रति बच्चों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से द्वारका सेक्टर 22 में पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह आयोजन सेक्टर 22 स्थित केशव कुंज सोसाइटी में किया गया, जिसमें काफी बच्चे शरीक हुए। बच्चों की हौसला अफजाई के लिए सोसाइटी में रहने वाले लोगों के अलावा कार्यक्रम की आयोजन एसोसिएशन ऑफ लेडीज नेबरहुड गेट टूगेदर (ANLGT) की प्रेसीडेंट सिसली कोडियन व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहीं।
कार्यक्रम की आयोजक सिसली कोडियन बताती हैं कि यदि बपचन में ही बच्चों के मन में पर्यावरण के प्रति सम्मान का भाव जगा दिया जाए तो वह बड़े होकर ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे जिससे पर्यावरण को हानि हो। यहां बच्चों ने जिस तरह के पोस्टर
बनाए हैं, उनसे यह साफ जाहिर होता है कि पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं के प्रति वे संवेदनशील हैं। उनके भीतर यह संवेदनशीलता कायम रहे, इसके लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है।
ये भी पढ़ें: Dwarka: स्कूलों के आसपास तंबाकू बेचने वालों के खिलाफ कसा जा रहा शिकंजा
किसी ने पेड़ तो किसी ने पार्क के बनाए पोस्टर
बच्चों ने पर्यावरण के प्रति अपनी सोच को पोस्टरों के माध्यम से बयां किया। कुछ बच्चों ने हरेभरे पेड़ के पोस्टर बनाए। इन पेड़ों पर बच्चों ने पक्षियों को भी दर्शाया था। कुछ बच्चों ने पार्क के पोस्टर बनाए, जहां काफी लोग सैर करने जुटे थे।
भाषण व कविता भी
बच्चों ने पर्यावरण के प्रति अपने विचार भाषण व कविता के जरिए भी व्यक्त किए। दर्श नामक बच्चे ने अपनी कविता के माध्यम से पर्यावरण के महत्व को बयां किया। आर्यवान ने अपने विचार भाषण के माध्यम से लोगों के सामने रखे। इसी तरह अभिमन्यू, रेयांश, तनिष्क, आहान, भूमिका ने भी अपने अपने विचार कविता व भाषण के माध्यम से व्यक्ति किए।