Travel Tips: दिल्ली-एनसीआर के इन वॉटर पार्क में आइए और गर्मी के पसीने छुड़ाइए!

जल को यूं ही जीवन नहीं कहा जाता। इसका जीता-जागता नमूना देखना हो तो दिल्ली-एनसीआर के इन वॉटर पार्क में इस वीकएंड समय बिताकर देखें। न गर्मी के ही पसीने छूट जाएं तो कहिएगा।

घुमक्कड़ी न्यूज़

Travel Tips: यदि आप गर्मी से आजिज आ गए हैं तो दिल्ली-एनसीआर के ये वॉटर पार्क आपको मौज-मस्ती के साथ वॉटर एडवेंचर का मज़ा भी दे सकते हैं। अभी जून-जुलाई के तपते मौसम की शुरुआत भी नहीं हुई है कि गर्मी ने अपना पारा चढ़ाना शुरू कर दिया है। जब मई का ये हाल है तो आगे की तो सोचकर ही पसीना आ जाता है। कुछ लोग तो गर्मियां आते ही परिवार के साथ कहीं न कहीं ऐसी जगह जाने का प्लान बनाना शुरू कर देते हैं, जहां पानी के साथ-साथ ऐडवेंचर का भी मज़ा मिलता हो। तो आइए, हम आपको दिल्ली-एनसीआर के कुछ ऐसे ही वॉटर पार्कों से रूबरू कराते हैं, जहां जाकर आप न सिर्फ पानी में मस्ती कर सकते हैं, बल्कि तरह-तरह के वॉटर एडवेंचर का मज़ा भी ले सकते हैं।

एडवेंचर आइलैंड

Credit: Whatshot

यह दिल्ली के सबसे मशहूर वॉटर पार्कों में से एक है। एडवेंचर आइलैंड रोहिणी में स्थित हैं। यहां पर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ स्प्लैश डाउन, स्प्लैश ड्रंक, एचटूओ एक्वॉ प्ले, सी-होर्स, स्वान बोट, रेन डांस आदि का आनंद उठा सकते हैं। एडवेंचर आइलैंड जाने के लिए आप चाहें तो मेट्रो का प्रयोग भी कर सकते हैं। यह सुबह 11 बजे से लेकर शाम सात बजे तक खुला रहता है।

स्पलैश वॉटर पार्क

Credit: Delhi Tourism

यदि आप वॉटर राइड्स के शौकीन हैं तो यह पार्क आपके लिए बेहद खास साबित होने वाला है। यहां पर आप मशरूम स्लाइड, साइक्लोन स्लाइड और मल्टी लेन स्लाइड का आनंद उठा सकते हैं। यह जीटी करनाल रोड के पास अलीपुर में स्थित है। जहां आप चाहें तो अपने निजी वाहन से भी जा सकते हैं। यहां पर मौजूद मिनी ट्रेन और वॉटर डांस आपको ताज़गी से भर देता है। बच्चों के लिए यहां अलग से पूल का इंतज़ाम है। इस वॉटर पार्क की टाइमिंग सुबह दस से शाम सात बजे तक होती है।

जस्ट चिल वॉटर पार्क

Credit: LBB

दिल्ली के जीटी करनाल रोड पर जीटीबी मैमोरियल के पास स्थित जस्ट चिल वॉटर पार्क दिल्ली वासियों को बहुत लुभाता है। यहां स्लाइड‍्स के दौरान उठने वाले वाली पानी की तरंगें राइड्स को रोमांच से भर देती हैं। यहां पर इंडोर और आउटडोर गेम्स खेलने की सुविधा भी है। जस्ट चिल वॉटर पार्क में आप रेनबो, ब्लैक थ्रिल के साथ मिनी एक्वा राइडस, फ्रेंडशिप, गॉडजिला जैसी वॉटर राइड्स का मज़ा ले सकते हैं। यह वॉटर पार्क सुबह दस से शाम सात बजे तक खुला रहता है।

फन एन फूड विलेज

Credit: YoMetro

फन एन फूड विलेज दिल्ली के सबसे पुराने एम्युजमेंट पार्कों में से एक है। यहां पर 400 फीट लंबी लेजी रिवर नाम का वॉटर चैनल है। फन एन फूड विलेज में आप वॉटर पार्क और एम्यूजमेंट पार्क दोनों का मज़ा ले सकते हैं। यहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ जाकर अपनी छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं। फन एन फूड विलेज दिल्ली गुरुग्राम रोड कापसहेड़ा के समीप स्थित है। यह वॉटर पार्क सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक खुला रहता है।

वर्ल्डस ऑफ वंडर

Credit: Kidsstoppress

वर्ल्डस ऑफ वंडर नोएडा के ग्रेट इंडिया मॉल के पास स्थित है। माना जाता है कि यह एशिया के सबसे बड़े मनोरंजन पार्कों में से एक है। वर्ल्डस ऑफ वंडर में करीब 26 तरह की राइड्स का मज़ा लिया जा सकता है। यह वॉटर पार्क्स के साथ-साथ एक एम्यूजमेंट पार्क भी है। वर्ल्डस ऑफ वंडर तक मेट्रो के द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता है। इस वॉटर पार्क की टाइमिंग सुबह 11.30 से शाम 8 बजे तक है। गर्मी को मात देने के लिए आप चाहें तो अपना वीकेंड यहां प्लान कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश : प्रकृति की गोद में अध्यात्म का प्रवेश द्वार

ड्रिज़लिंग लैंड

Credit: Infonfacts

ड्रिज़लिंग लैंड एक एक्वाटिक एडवेंचर पार्क है। दिल्ली मेरठ मार्ग पर स्थित इस वॉटर पार्क में आप रिवॉल्विंग टॉवर, वेव पूल, डिस्क कोस्टर जैसी राइड्स का मज़ा ले सकते हैं। अगर दोस्तों के साथ डीजे पर रेन डांस करना हों तो भी यह एक अच्छा विकल्प है। यहां छोटे बच्चों के लिए किड ज़ोन भी है। यदि आप यहां एक दिन से ज्यादा रुकना चाहते हैं तो यहां कमरे भी उपलब्ध होते हैं। यह वॉटर पार्क भी सुबह दस बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है।

अप्पू घर ऑयस्टर्स बीच वॉटर पार्क

Credit: Indiachronicles

यह सबसे पुराने वॉटर पार्क्स में से एक है। यद्यपि पहले इसे अप्पु घर कहा जाता था, लेकिन अब इसका नाम बदलकर अप्पू घर ऑयस्टर्स बीच वॉटर पार्क कर दिया गया है। ऑयस्टर्स बीच वॉटर पार्क अन्य वॉटर पार्कों की तुलना में थोड़ा भिन्न है। कहा जाता है कि यहां समुद्र वाला फील आता है, क्योंकि यह करीब दस एकड़ जमीन में फैला हुआ है। यह गुड़गांव के अप्पुघर में स्थित है। यहां जाने के लिए हुड्डा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन इसके सबसे करीब पड़ता है। आप चाहें तो यहां अपने निजी वाहन से भी जा सकते हैं। यह सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक खुला रहता है।

जुरासिक पार्क इन

Credit: myvisitinghours

जैसा कि नाम से ही पता चलता है, जुरासिक पार्क इन डायनासोर की थीम पर आधारित पार्क है। जी टी करनाल रोड, नेशनल हाईव 1 सोनीपत हरियाणा के पास स्थित जुरासिक पार्क इन बच्चों के सबसे फेवरेट पार्कों में से एक है। यहां पर 25 अलग-अलग तरह के डायनासोर और 21 तरह की अमेजिंग राइड्स मौजूद हैं। यह पार्क वीकेंड के लिए एक उत्तम जगह है। यह पार्क भी सुबह दस से लेकर शाम साढ़े छह तक खुला रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.