Dwarka: समाज के वंचित वर्ग की शिक्षा एवं उत्थान के लिए बीते रविवार की सुबह द्वारका के एक एनजीओ ‘स्टैंड एन स्ट्राइड’ तथा महिलाओं के एक सोशल मीडिया ग्रुप ‘दीवा इन एक्शन’ द्वारा संयुक्त रूप से एक वॉक का आयोजन किया गया।
करीब दो किलोमीटर की इस ब्रिस्क वॉक का आयोजन द्वारका के सेक्टर 10 स्थित रामलीला ग्राउंड में किया गया, जिसमें द्वारका के विभिन्न सेक्टरों और सोसायटियों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें दो प्रतिभागी समूह थे, जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक और 60 से वर्ष कम थी।
पूर्व एसीपी राजेंद्र सिंह व संस्था प्रमुख ने दोनों समूहों को अलग-अलग झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें तीन सौ से अधिक लोगों ने भाग लिया।
इससे पूर्व नृत्य के माध्यम से सभी प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
स्टैंड एन स्ट्राइड फाउंडेशन के स्कूल के छात्रों ने भी अपने थीम सॉन्ग “हम बच्चे स्टैंड एन स्ट्राइड के” पर शानदार प्रदर्शन किया, जिसने वहां उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कुल आठ विजेताओं को ट्रॉफी और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
स्टैंड एन स्ट्राइड फाउंडेशन की महासचिव उषा जलपुरी ने कहा कि यह एक एक जागरुकता बढ़ाने संबंधी कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य समाज के हाशिये पर मौजूद बच्चों की शिक्षा के समर्थन में लोगों को जागरूक करके आगे लाना है।
इस अवसर पर मणिपाल अस्पताल, सेंटर फॉर साइट, गुप्ता डेंटल केयर और विजय वैलनेस क्लब द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया।
सिटी स्पाइडी ने मीडिया पार्टनर के रूप में इस आयोजन में अपनी सहभागिता दी।