Delhi AQI Today : दिल्ली एनसीआर में बढ़ती ठंड के साथ प्रदूषण का स्तर हुआ बेहद खराब

Delhi AQI Today : दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी तक पहुंच गया है। कुछ दिनों की राहत के बाद दिल्ली जैसे जैसे ठंड बढ़ रही है प्रदूषण का स्तर भी खराब होता जा रहा है।

Delhi न्यूज़

Delhi AQI Today : दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी तक पहुंच गया है। कुछ दिनों की राहत के बाद दिल्ली जैसे जैसे ठंड बढ़ रही है प्रदूषण का स्तर भी खराब होता जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। सुबह के वक्त कोहरा दिखाई दे रहा है। दिल्ली में गिरते तापमान के साथ प्रदूषण का स्तर एक बार फिर डरा रहा है।

केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अनुसार आज सुबह दिल्ली का औसतन एअर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब दर्ज किया गया। सफर यानी सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फारकास्टिंग एंड रिसर्च के जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार आज दिल्ली में सुबह का एक्यूआई 303 दर्ज किया गया। सफर के जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार आज सुबह नोएडा का एक्यूआई 321 और गुरुग्राम का 283 दर्ज किया गया। दिल्ली और नोएडा के साथ साथ गुरुग्राम की हवा भी खराब कैटेगरी में है।

गौरतलब है कि 0 से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है और 51 से 100 के बीच संतोषजक। वहीं 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब । 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.