17 सड़कों का जीर्णोद्धार करवाएगी दिल्ली सरकार

दिल्ली की सड़कों को बेहतर बनाने की श्रृंखला में दिल्ली सरकार तेजी से काम कर रही है| दिल्ली के लोगों को आवाजाही में किसी प्रकार की समस्या न हो और उन्हें जाम से न जूझना पड़े इसके लिए समय-समय पर जरुरत के अनुसार पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़कों की मेन्टेनेन्स का कार्य करती है |

न्यूज़

Delhi:  दिल्ली की सड़कों को बेहतर बनाने की श्रृंखला में दिल्ली सरकार तेजी से काम कर रही है| दिल्ली के लोगों को आवाजाही में किसी प्रकार की समस्या न हो और उन्हें जाम से न जूझना पड़े इसके लिए समय-समय पर जरुरत के अनुसार पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़कों की मेन्टेनेन्स का कार्य करती है | इस दिशा में उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने तिलक नगर, विकासपुरी व जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र की 17 सड़कों के सुदृढ़ीकरण से संबंधित कार्यों के लिए 13.58 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं को मंजूरी दी|

सुदृढ़ीकरण के लिए चयनित इन सड़कों की कुल लम्बाई 12.83 किलोमीटर है । इस मौके पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के तहत परियोजनाओं में तेजी लाने की श्रृंखला जारी रखते हुए सरकार ने दिल्ली की सड़कों के सुदृढ़ीकरण से संबंधित कार्यों पर तीव्र गति से काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि इन सड़कों का सुदृढ़ीकरण आधुनिक टेक्नोलॉजी की मदद से किया जाएगा ताकि लम्बे समय तक ये सड़के मजबूत बनी रहें ।

ये भी पढ़ें : Delhi में इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वालों के लिए बनेंगे 3 जगहों पर नए चार्जिंग व स्वैपिंग स्टेशन

सिसोदिया ने कहा कि हम क्रमबद्ध तरीके से पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाली सड़कों को बेहतर बनाने का काम कर रहे है| उन्होंने बताया कि इन सड़कों के पुराने हो जाने के कारण उसकी उपरी सतह पर दरार आदि देखने को मिली जिससे कई जगहों पर वाहनों की आवाजाही में अवरुद्ध होता था। इसे देखते हुए सरकार द्वारा इन तीनों विधानसभा की सड़कों के सुदृढ़ीकरण का काम शुरू किया जा रहा है ताकि आम लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े । साथ ही साथ इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण से कई इलाकों में कॉलोनियों से मुख्य मार्ग तक की इंटर-कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी और लोगों का यात्रा समय बचेगा । सड़कों के सुदृढ़ीकरण के बाद रोजाना इनका इस्तेमाल करने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा । उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों के सुदृढ़ीकरण के कार्यों को समय रहते पूरा किया जाए ।

तिलक नगर व विकासपुरी विधासभा की इन सड़कों का होगा जीर्णोधार

  • केशोपुर सब्जी मंडी रोड
  • तिलक विहार मेन रोड
  • पेलिकोन रोड
  • अशोक नगर रोड
  • चौखंडी रोड
  • गुरु विरजानंद मार्ग से डिस्ट्रिक्ट पार्क विकास पूरी
  • ब्रेन पब्लिक स्कूल रोड
  • के.आर.मंगलम रोड
  • शहीद राजगुरु मार्ग
  • जनकपुरी

Leave a Reply

Your email address will not be published.