New Delhi: – दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) मानसून आने से पहले सीवर लाइन की सफाई में जुट गया है. इस कड़ी में महारानी रोड से लालकिले तक रिंग रोड ट्रंक सीवर लाइन की सफाई शुरू करने का फैसला लिया है.
विदित हो कि यह दिल्ली की मुख्य सीवर लाइनों में से एक है.लगभग 9.8 किमी लंबी रिंग रोड ट्रंक सीवर लाइन लाल किले के गेट से शुरू होती है और महारानी बाग रिंग रोड एसपीएस पर समाप्त होती है.
बताया जाता है कि इस रिंग रोड ट्रंक सीवर लाइन का 15 साल से भी अधिक समय पहले पुनर्वास किया गया था और तब से लेकर अब तक इस सीवर में जमा गाद नहीं निकली है. इस ट्रंक सीवर लाइन में दिल्ली के बहुत से सीवर पपिंग स्टेशनों का पानी जमा होता है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 157 नए पार्क विकसित करने का निर्णय
ज्ञात हो कि सीवर की सफाई को लेकर पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में दिल्ली जल बोर्ड के साथ उच्च स्तरीय बैठक हुई थी. चर्चा के दौरान सामने आया था कि दिल्ली में अभी तक कभी भी ट्रंक सीवर (मुख्य सीवर) लाइन की सफाई नहीं की गई है.
कुल 34.7 करोड़ रुपए लागत वाली इस परियोजना के तहत ओखला डब्ल्यूडब्ल्यूटीपी के कमांड एरिया के तहत लाल किला गेट से महारानी बाग एसपीएस तक रिंग रोड ट्रंक सीवर लाइन की सफाई की जाएगी, सफाई के बाद इन इलाकों के लाखों लोगों के लिए सीवर ओवरफ्लो की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा.
ट्रंक सीवर लाइन की साफ़ सफाई की योजना बनाने से पहले इस सीवर लाइन में जमा गाद की स्थिति का आकलन करने के लिए विगत जुलाई 2022 में तकनिकी के माध्यम से निरीक्षण किया गया था. उस निरीक्षण की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंक सीवर लाइन में लगभग 50 प्रतिशत तक गाद जमा है. गाद जमा होने के कारण सीवरेज का प्रवाह अवरुद्ध हो रहा है.
ट्रंक सीवर लाइन की इस हालत में बारिश के मौसम में अत्याधिक पंपिग के कारण बैक-ओवरफ्लो की स्थिति पैदा हो जाती है. इस वजह से गंदा पानी सड़क पर निकल कर जल भराव की समस्या पैदा करता है .