नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मानसून ने दिल्ली में दस्तक दी। गुरुवार की सुबह से तेज आंधी और बारिश का दौर शुरु हो गया। दिल्ली एनसीआर के आपासस के लोगों ने तपती गर्मी में इस बारिश से राहत की सांस ली। मानसून की पहली ही बरसात ने दिल्ली में जल निकासी की व्यवस्था की पोल खोल के रख दी। चौड़ी चौड़ी सड़कें पानी से लबालब भर गईं। कई इलाकों में तो मुख्य मार्गों पर भी पानी जमा हो गया। हालत यह हो गई कि सड़कों पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं। सिटी स्पाइडी आपके लिए लाया है बारिश के दौरान दिल्ली की कुछ तस्वीरें।





मॉनसून के पहली बारिश ने दिल्ली के लोगो को दी तपती गर्मी से राहत