Delhi: समय रहते बीमारी का पता चल जाए तो उपचार में आसानी होती है, लेकिन कई लोगों की बीमारी इसलिए असाध्य बन जाती है क्योंकि उन्हें बीमारी का पता समय से नहीं चलता। नारायणा में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में पहुंचने वाले लोगों को चिकित्सक समझा रहे थे कि सभी व्यक्तियों को खासकर 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को समय समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच कराती रहनी चाहिए। कई लोग समझते हैं कि बीमार होने या बीमारी के लक्षण होने पर ही जांच करानी चाहिए, जो सही नहीं है।
सनातन धर्म मंदिर में आयोजित हुआ शिविर
नारायणा विहार स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में आयोजित इस शिविर में करीब 200 व्यक्ति अपने स्वाथ्य की जांच कराने पहुंचे। इनमें बुजुर्गों की अच्छी खासी तादाद थी। शिविर की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि यहां डेंटल डॉक्टर भी मौजूद थे। दांत को कैसे स्वस्थ रखा जाए, इसके बारे में चिकित्सकों ने सभी को बताया। शिविर में डायबिटीज व ब्लड प्रेशर की भी जांच की गई।
यह भी पढ़ें: Delhi: विकासपुरी के दो शौचालय जो खोल रहे स्वच्छता अभियान की पोल
एक ही शिविर में अंग्रेजी, होमियोपैथी, फिजियोथेरैपी सब कुछ
शिविर में न सिर्फ एलोपैथ से जुड़े चिकित्सक थे, बल्कि होमियोपैथी के चिकित्सक भी मौजूद थे। इसके अलावा जोड़ों के दर्द से जूझ रहे लोगों को फिजियोथेरैपी के चिकित्सकों ने भी उचित सलाह दिए। शिविर आयोजन से जुड़ी मीनू दीवान ने बताया कि आज के समय में स्वस्थ रहने के लिए जरूरी हो, आप समय समय पर शरीर की जांच कराते रहें। समय से बीमारी का पता चल जाए तो उपचार में खर्च भी कम आता है, साथ ही बीमारी के जल्द ठीक होने की संभावना भी रहती है।