Delhi weather update : दिल्ली एनसीआर में बारिश से गिरा 10 डिग्री तापमान, कल से बारिश थमने की संभावना

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम सहित अधिकतर हिस्सों में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। दो दिन से रूक रूक कर हो रही बरसात के कारण जगह जगह जल जमाव की स्थिति बन गयी है। लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में दस डिग्री की गिरावट […]

Delhi न्यूज़

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम सहित अधिकतर हिस्सों में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। दो दिन से रूक रूक कर हो रही बरसात के कारण जगह जगह जल जमाव की स्थिति बन गयी है। लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में दस डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। बारिश के कारण वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार कल से दिल्ली एनसीआर में बारिश नहीं होगी।

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में बीते दो दिनों हुई बारिश के कारण तापमान में 10 डिग्री की कमी आई है। अक्टूबर के महीने में दो दिन में सामान्य से दोगुनी बारिश दर्ज की गई है। अक्टूबर में सामान्य तौर पर 28 एमएम बारिश होती है, लेकिन 7 और 8 अक्टूबर तक 56 एमएम बारिश हो चुकी है।

मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली एनसीआर में कुछ जगहें हल्की बूंदा बांदी रहेगी और कल से बारिश नहीं होगी। लगातार दो दिन हुई बारिश के कारण दिल्ली एनसीआर की हवा काफी साफ हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.