Delhi Weather Update: दिल्ली एनसीआर में साल के आखिरी सप्ताह में शीतलहर चलने से सर्दी ने अपना पूरा प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। घने कोहरे और हाड़ कंपा देने वाली ठंड के कारण लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह के समय घने कोहरे के कारण सड़क तथा रेल यातायात भी खासा प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ और दिनों में सर्दी का सितम ऐसे ही जारी रहने वाला है।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में 25 दिसम्बर से अगले दो दिन तक ऐसे ही शीतलहर चलने का अनमान है, जिस कारण घना कोहरा रहने की संभावना है। दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। मौसम विभाग द्वारा दी जानकारी के अनुसार दिल्ली में 25 और 26 दिसम्बर को शीतलहर चलने का अनुमान है। मैदानी इलाकों में जब भी तापमान चार डिग्री से कम हो जाता है तो आईएमडी शीतलहर चलने की घोषणा करता है।
गौरतलब है कि राजधानी के कुछ हिस्सों में शनिवार को सुबह भी कोहरे की परत छाई रही जिससे विजिबिलिटी घट गई और सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ।