Delhi Weather update : दिल्ली में सर्दी दिन पर दिन और बढ़ती जा रही है साथ ही सुबह शाम के कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ानी शुरू कर दी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली में तापमान में और गिरावट देखी जाएगी। इस हफ्ते के अंत तक दिल्ली में मौसम तेजी से बदलेगा और पारे में गिरावट होगी।
दिल्ली में बढ़ती सर्दी के साथ साथ प्रदूषण भी बेहद खराब स्तर में पहुंच गया है। दिल्ली में आज का एक्यूआई 329 है जो कि बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर माना जाता है।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहेगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों से पता चलता है कि राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। दिल्ली में मंगलवार का एक्यूआई 343 दर्ज किया गया।