Noida : नोएडा में आगामी दिनों में लोगों को ई साइकिल की सुविधा प्रदान की जा रही है। ई साइकिल को लेकर तैयारियां जोरो शोरों पर हैं। इसके लिए पहले चरण में 310 साइकिल का संचालन किया जाएगा। इन ई साइकिल को रिचार्ज करने के लिए सभी चार्जिंग स्टेशन पर बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन कर दिए गए हैं। चार्जिंग स्टेशन पर बिजली कनेक्शन हो जाने के बाद ई साइकिल का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
शहर में कुल 62 स्टैंड से 620 साइकिल चलनी हैं। अगामी एक माह में सभी 620 साइकिल का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार ई साइकिल चलाने वाली कंपनियों ने स्टैंड पर बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर दिए हैं। स्टैंड पर बिजली कनेक्शन देने के लिए यूपीपीसीएल के अधिकारियों से लगातार बातचीत जारी है। जल्द ही कनेक्शन लगने शुरू हो जाएंगे। जिन स्टैंड पर कनेक्शन समेत अन्य प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, वहां से साइकिल का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। ई साइकिल चलाने को नोएडा प्राधिकरण ने अक्टूबर 2022 में दो कंपनियों के साथ एमओयू साइन किया था।
गौरतलब है कि दावा किया जा रहा था कि दो माह के भीतर ई साइकिल सेवा शुरू कर दी जाएगी, लेकिन अभी तक इनका संचालन शुरू नहीं हो सका। दोनों कंपनियां शहर में 62 स्टैंड से 310-310 साइकिल संचालन करेंगी। इस तरह 620 चलाई जाएंगी। प्राधिकरण इसके लिए दो करोड़ रुपए की लागत से 62 जगहों पर साइकिल स्टैंड बनवा चुका है। एक कंपनी को एक स्टैंड पर पचास वर्ग मीटर जमीन दी जाएगी। कंपनी इन जगहों पर विज्ञापन लगाकर अपनी कमाई करेगी। नोएडा विकास प्राधिकरण ने किसी कंपनी को कोई पैसा न देगा न ही लेगा।
बता दें कि ई साइकिल के लिए 199 रुपए सिक्योरिटी मनी के रूप में देने होंगे। इसके बाद साइकिल लेने पर पांच रुपए रिजर्व प्राइज और फिर दो रुपए प्रति मिनट के लिहाज से शुल्क लगेगा।
प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि ई साइकिल लेने वालों के लिए कंपनी मोबाइल ऐप लांच करेगी। इसी ऐप के जरिए साइकिल की बुकिंग से लेकर उसकी यात्रा का भुगतान किया जाएगा।