मधु विहार वार्ड का उपायुक्त ने किया दौरा, लोगों ने दिखाई समस्याएं

Dwarka से सटी मधु विहार कालोनी में निगम नजफगढ़ जोन के उपायुक्त दौरा करने पहुंचे। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने उपायुक्त को समस्याओं से अवगत कराया।

न्यूज़

Dwarka: द्वारका से सटी मधु विहार कालोनी में निगम नजफगढ़ जोन के उपायुक्त दौरा करने पहुंचे। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने उपायुक्त को समस्याओं से अवगत कराया। उपायुक्त ने समस्याओं को देखने व समझने के बाद समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि संबंधित विभाग के नोडल ऑफिसर समाधान की दिशा में कार्य करने के बाद उन्हें प्रगति से अवगत कराएंगे।

उपायुक्त ने कहा कि दिल्ली नगर निगम ने हर वार्ड में एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया है। नोडल ऑफिसर हर वार्ड में आरडब्ल्यूए के साथ बैठकर सफाई, स्वास्थ्य, अतिक्रमण और रेहड़ी पटरी की समस्या पर नजर रखकर उनका समाधान करेंगे।

अतिक्रमण व अवैध पार्किंग का उठाया मुद्दा

क्षेत्र के निवासियों ने उपायुक्त के समक्ष अतिक्रमण व अवैध पार्किंग को लेकर समस्याएं बताई। बताया गया कि अतिक्रमण के कारण कॉलोनी के मुख्य द्वार से अंदर प्रवेश करना एक कठिन कार्य है। कई बार यहां जाम की स्थिति का वाहन चालकों को सामना करना पड़ता है। अतिक्रमण की वजह रेहड़ी पटरी है। इसके अलावा कई जगह अवैध पार्किंग की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Dwarka: में इमारत की दीवार ढही, एक की मौत

गंदगी की समस्या

लोगों ने क्षेत्र में खाली प्लॉटों पर कूड़े के ढेर की समस्या उठाई। इन प्लॉटों पर कूड़े के ढेर के कारण आसपास रहने वाले लोगों को बदबू का सामना करना पड़ता है। लोगों ने सुझाव दिया कि ऐसे प्लॉटों के मालिकों को नोटिस जारी कर निगम अधिकारियों को यह कहना चाहिए कि वे इस बात का ध्यान रखें कि यहां गंदगी जमा न हो। क्षेत्र की साफ सफाई सुनिश्चित करने में स्थानीय लोगों से भी सहयोग देने को कहा गया।

आरडब्ल्यूए ने दिया सहयोग का आश्वासन

उपायुक्त जब क्षेत्र का दौरा कर रहे थे, तब मधुविहार आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी उनके साथ ही थे। आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने अपने सहयोगियों के साथ उपायुक्त प्रदीप कुमार जी का धन्यवाद किया एवम उनके इस कदम की सराहना की। इस मौके पर आरडब्ल्यूए के महासचिव जगदीश नैनवाल, कोषाध्यक्ष सुशील तोमर, प्रेम प्रभाकर, कल्याण आचार्य, सुरेश हुड्डा, हरीश चंद्र राय, हरिराज चौहान, पवन कुमार, राजू सिंह समेत अनेक व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.