New Delhi: बॉलीवुड की मशहूर अदाकार डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia)आज अपना 65वां जन्मदिन मना रही हैं। राजकपूर की फिल्म बॉबी से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली डिंपल कपाड़िया अपनी शादी और प्रेम प्रसंगों को लेकर लम्बे समय तक चर्चाओं में बनी रहीं। 80 और 90 के दशक में फिल्म नगरी में धमाल मचाने वाली इस अभिनेत्री ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक कई फिल्मों में काम किया। बताया जाता है कि एक दौर ऐसा भी था कि डिंपल का शुमार सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली एक्ट्रेस में किया जाता था।

बॉबी फिल्म की सफलता के बाद डिंपल की मुलाकात राजेश खन्ना से हुई और उन्होंने उस वक्त के सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी कर ली। मजे की बात यह है कि उस वक्त डिंपल कपाड़िया की उम्र मात्र सोलह साल थी, जबकि राजेश खन्ना की उम्र उस समय 32 साल थी। राजेश खन्ना और डिंपल की शादी के चर्चे उस वक्त की फिल्मी पत्रिकाओं में छाए रहते थे। शादी के बाद करीब 11 सालों तक डिंपल फिल्मी दुनिया से अलग रहीं। राजेश खन्ना से तकरार के बाद डिंपल ने उनका घर छोड़ दिया और अलग रहने लगीं।

राजेश खन्ना से अलग होने के बाद डिंपल ने फिल्मों में वापसी का फैसला किया और उन्होंने जख्मी शेर और सागर जैसी फिल्में साइन की। सागर फिल्म् में डिंपल एक बार फिर से ऋषि कपूर के साथ नजर आईं। इस फिल्म ने एक बार फिर से बॉलीवुड में तहलका मचा दिया और डिंपल का शुमार उस दौर की हिट अभिनेत्रियों में होने लगा। ‘सागर’, ‘जांबाज’, ‘जख्मी औरत’ जैसी फिल्मों में एक्ट्रेस ने बिंदास दृश्य दिए जिसने उस दौर मे खूब बवाल मचा दिया था।

ऋषि कपूर के साथ अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने के बाद डिंपल ने उस दौर के सभी बड़े अभिनेताओं जैसे अमिताभ, विनोद खन्ना, धर्मेंद्र, जितेन्द्र, जैकीश्राफ, अनिल कपूर और सनी देओल के साथ भी काम किया। एक दौर ऐसा भी आया जब सनी देओल और डिंपल के प्यार के किस्सों का चर्चा बॉलीवुड में जोरों पर रहा। इन सब के बावजूद डिंपल कपाड़िया ने न तो कभी सनी देओल के साथ अपने रिश्तों को स्वीकारा और न ही राजेश खन्ना को तलाक दिया। डिंपल कपाड़िया ने ‘बॉबी’, ‘सागर’, ‘मंजिल मंजिल’, ‘अर्जुन’, ‘दृष्टि’, ‘जांबाज’, ‘काश’, ‘ऐतबार’, ‘लेकिन’ और ‘रुदाली’ जैसी फिल्मों में काम किया।

बताया जाता है कि राजेश खन्ना की लाइफ में डिंपल कपाड़िया की दोबारा एंट्री उस समय हुई जब राजेश खन्ना कैंसर से जूझ रहे थे। 27 साल बाद राजेश खन्ना और डिपल कपाड़िया के रिश्ते सुधर गए और साल 2012 में राजेश खन्ना का निधन हो गया। इतने सालों तक अलग रहने के बावजूद डिंपल कपाड़िया ने अंतिम सांस तक उनका साथ दिया।