आदर्श अपार्टमेंट के सामने की सड़क पर गंदगी, लोगों ने की सफाई की मांग

Dwarka सेक्टर -3 स्थित आदर्श अपार्टमेंट ,पॉकेट 16 के पास पालम ड्रेन के किनारे से हाल ही में नई सड़क बनाई गई है। सड़क तो बना दी गई है, लेकिन इसकी रखरखाव की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।

Delhi न्यूज़

Dwarka: द्वारका सेक्टर -3 स्थित आदर्श अपार्टमेंट (Adarsh Apartment) ,पॉकेट 16 के पास पालम ड्रेन के किनारे से हाल ही में नई सड़क बनाई गई है। सड़क तो बना दी गई है, लेकिन इसकी रखरखाव की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। सड़क पर जगह जगह गंदगी, कूड़े का ढेर, इसके किनारे पेड़ों की बढ़ी हुई टहनियां लोगो की आवाजाही में काफी व्यवधान पैदा कर रही है।

द्वारका को मधु विहार से जोड़ती है यह सड़क

यह नव निर्मित सड़क डाबड़ी व कई इलाकों के लोगों को मधु विहार से जोड़ती है तथा आदर्श अपार्टमेंट के लोगों के लिए यह महत्वपूर्ण रोड है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रोड की साफ सफाई के साथ स्ट्रीट लाइट तथा नाले के किनारे रेलिंग लगाकर सुंदर बनाया जा सकता है। कुछ दिन पहले तक इसे बंद रखा गया था लेकिन क्षेत्रीय जनता की मांग पर प्रशासन ने इस आम नागरिकों के लिए भी खोल दिया है।

ये भी पढ़ें: Dwarka: उपनगरी के विकास से जुड़े मुद्दे को लेकर द्वारका फोरम ने मुख्य अभियंता से की मुलाकात

लोगों ने की मुख्य अभियंता से मुलाकात

मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने डीडीए के मुख्य अभियंता से मांग की है कि द्वारका की सुंदरता को देखते हुए इस रोड को भी साफ सफाई कर सुंदर बनाया जायए। इसके सुंदरीकरण व देखरेख का कार्य जल्द से जल्द शुरू हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published.