प्लास्टिक बैग मुक्त शहर बनाने के लिए बांटे कपड़े के थैले

संस्था द्वारा कपड़े के बैग सेक्टर 21 मार्केट, ड़बुआ सब्जी मंडी, तिकोना पार्क, त्रिखा कालोनी बल्लभगढ़ और आदर्श नगर मे बांटे।

Faridabad न्यूज़

Faridabad: ग्लोबल कॉन्फेडरेशन ऑफ एनजीओ के दिशा निर्देश पर मिशन जागृति की ओर से अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस मनाया गया। मिशन जागृति संस्था के सदस्यों ने प्लास्टिक बैग के उपयोग को पूरी तरह बंद करने के मकसद से लोगों को जागरूक किया।

इस मौके पर संस्था द्वारा कपड़े के बैग सेक्टर 21 मार्केट, ड़बुआ सब्जी मंडी, तिकोना पार्क, त्रिखा कालोनी बल्लभगढ़ और आदर्श नगर मे बांटे। इस अवसर पर मिशन जागृति के सदस्यों ने लोगों को प्रतिज्ञा भी दिलवाई की वे भविष्य में प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े के बैग उपयोग मे लाएंगे। वहीं संस्था ने लघु नाटिका के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया।

इस मुहिम की संयोजिका लता सिंघला ने बताया कि हम कपड़े के बैग अपने सेंटर पर तैयार कर लोगों को बांटते हैं, ताकि लोग प्लास्टिक बैग से परहेज करें। इतना ही नहीं रोटरी क्लब ने तो उनके सेंटर में तैयार हुए बैग खरीदें हैं। इससे जहां महिलाएं स्वावलंबी बनेंगी। वहीं इससे पर्यावरण संरक्षण भी होता रहेगा।

ये भी पढ़ें: Faridabad: 33 वीं बिग्नर्स रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

मिशन जागृति पाठशाला की संयोजिका संतोष अरोड़ा ने बताया कि हम इस्तेमाल करने के बाद बिना सोचे-समझे इन प्लास्टिक बैगों को फेंक देते हैं। जिससे यह कचरे के विशाल ढेर के रूप में परिवर्तित हो जाते हैं। बेसहारा पशु भोजन के तलाश करते हुए इन स्थानो तक पहुंच जाते हैं। इस मौके पर संतोष, भावना चौधरी, रिंकू बैनर्जी, सुष्मिता, चंद्रभान, दिनेश प्रसाद, प्रीति, मोनिका और मंशा समेत अनेक लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.