New Delhi: रविवार दोपहर करीब ढाई बजे मेट्रो की मजेंटा लाइन पर एक ड्रोन गिरने से सवा घण्टे तक जसोला विहार शाहीन बाग मेट्रो स्टेशन से नोएडा बोटोनिकल गार्डन तक मेट्रो का परिचालन बाधित रहा। इस यात्रा सेवा के ठप हो जाने के कारण मेट्रो यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने दोपहर 2:48 बजे ट्वीट करके इसकी सूचना मेट्रो यात्रियों को दी। दोहपर 3:42 पर मेट्रो परिचालन सामान्य हुआ। बताया गया कि मेट्रो के ट्रैक पर ड्रोन गिरने की यह पहली घटना है। दूसरी तरफ सुरक्षा के सवाल उठाए जाने पर डीएमआरसी ने इस मामले पर चुप्पी साध ली है।
Also read: Delhi Metro Update: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन सेवाएं रविवार को रहेंगी बाधित
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर मेट्रो सेवा अचानक बाधित होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। बाद में पता चला कि मेट्रो ट्रेक पर एक ड्रोन गिर जाने के कारण मेट्रो सेवा बाधित हुई। डीएमआरसी ने पूरी तरह जांच करने के बाद ड्रोन को मेट्रो ट्रैक से हटा दिया, लेकिन इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक किसी भी यात्री को मेट्रो स्टेशन से न बाहर जाने दिया गया और न अंदर आने दिया गया। हालांकि रविवार होने के कारण मेट्रो पर ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं थी, लेकिन जो यात्री स्टेशन पर थे वे बार बार सूचना केंद्र के चक्कर लगाते नजर आए। मेट्रो सेवा के बाधित होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ड्रोन को सुरक्षित तरीके से ट्रैक से हटाने के बाद जब परिचालन सामान्य हुआ तो सुरक्षाकर्मियों और यात्रियों ने राहत की सांस ली।