Faridabad: दुर्गा शक्ति, बल्लभगढ़ की टीम ने महिला थाना बल्लभगढ़ की प्रभारी इंस्पेक्टर इंदुबाला के नेतृत्व में महिला पॉलिटेक्निक और अग्रवाल कॉलेज (Aggarwal College)की छात्राओं को महिला सुरक्षा तथा साइबर अपराध कानूनों के बारे में जानकारी दी। साथ ही समाज में होने वाले महिलाओं के शोषण के विरुद्ध जागरूक किया।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दुर्गा शक्ति टीम छात्राओं को लगातार जागरूक कर रही है। टीम प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर जाकर छात्राओं को विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक करने की कोशिश कर रही है। ताकि इस देश की नौजवान पीढ़ी को समाज में घटित होने वाले अपराधों के बारे में समय पर जागरुकता कर बुराई से लडऩे में सफलता मिल सके।
शिक्षा के माध्यम से एक बेहतरीन समाज का निर्माण हो सकें। जिसमें महिलाओं का शोषण न हो और उन्हें भी उतने ही अधिकार प्राप्त हो सकें, जितने की समाज में पुरुषों को दिए जाते हैं। उन्होंने महिला विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए सरकार द्वारा इनके निषेध के लिए बनाए गए कानूनों के बारे में जानकारी दी।
महिला पुलिस कर्मियों द्वारा छात्राओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए बताया कि नशे का सेवन करना न केवल शरीर के लिए हानिकारक है बल्कि यह मस्तिष्क पर भी बहुत बुरा प्रभाव डालता है। नशे का सेवन करके व्यक्ति अपने होश गवा देता है और वह न जाने दूसरों को क्या क्या भला बुरा बोल देता है। जिसकी वजह से समाज में उसकी छवि भी खराब हो जाती है और कोई भी व्यक्ति उसे अपने साथ में रखना पसंद नहीं करता। इसलिए आवश्यक है कि मादक पदार्थों से अपनी दूरी बनाकर रखें।
साइबर अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आजकल बच्चे मोबाइल फोन का बहुत ज्यादा उपयोग करते हैं। परंतु जानकारी के अभाव में कई बार वह साइबर अपराधियों द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक कर देते हैं। जिसकी वजह से उनके या उनके माता-पिता के बैंक खाते से बहुत बड़ी रकम साइबर ठगों के पास चली जाती है। इसलिए मोबाइल फोन का प्रयोग करते समय यह ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार के लिंक पर क्लिक ना करें।