Dwarka: पर्यावरण के प्रति बच्चों में जागरूकता फैलाने से जुड़ा अभियान अब द्वारका में जोर पकड़ चुका है। महिलाओं के उत्थान से जुड़े संगठन एसोसिएशन आफ नेबरहुड लेडीज गेट टूगेदर के अभियान में अब सेक्टर 12 स्थित एमके रेसीडेंसी के निवासी भी शामिल हो चुके हैं। एसोसिएशन की महिलाओं ने यहां सोसाइटी में बच्चों के मध्य पर्यावरण जागरूकता को लेकर तरह तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की। अच्छी बात यह रही यहां बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने भी दिया। उत्तर देने में यदि किसी बच्चे को दिक्कत आई तो उनके अभिभावकों ने उनका मार्गदर्शन कर सही उत्तर देने को प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें: Dwarka: एयरपोर्ट से सटे द्वारका सेक्टर 8 के लिए जलभराव की समस्या बनी नासूर
पर्यावरण से जुड़े प्रश्नों को समझने के बाद बच्चों के मन में कई तरह की जिज्ञासा हुई, जिसका वहां मौजूद बडों ने समाधान किया। एसोसिएशन की अध्यक्ष सिसली कोडियन बताती हैं कि द्वारका की सोसइटियों में संगठन की महिलाएं लगातार पहुंच रही हैं। करीब दो महीने पहले इस अभियान की शुरूआत हुई थी। तब से अभी तक उपनगरी के अधिकांश सेक्टरों में हमलोग कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं। आने वाले समय में भी हमारा यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक हमलोग उपनगरी के सभी बच्चों तक नहीं पहुंच जाते।