Dwarka: सुविधाओं से वंचित वर्ग खासकर बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने व विकास के पथ पर उन्हें लाने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है। जरूरी नहीं कि सभी का प्रयास एक समान ही हो, लेकिन प्रयास में सहभागिता जरूरी है। जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता ने द्वारका व आसपास स्थित कॉलोनियों में सुविधाओं से वंचित बच्चों व महिलाओं को समर्पित संस्था छोटी सी खुशी के वार्षिक उत्सव में कहा कि देश तभी विकसित होगा, जब इसके सभी नागरिक विकसित होंगे। सभी विकसित तभी होंगे जब छोटी सी खुशी जैसी और भी संस्थाएं इस कार्य में सहभागिता के लिए आगे बढ़कर आएंगे। उन्होंने कहा कि छोटी सी खुशी सभी तक पहुंचे इसके लिए हम सभी को प्रयास करना ही होगा।
बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
वार्षिकोत्सव में संस्था से जुड़े बच्चाें ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर अपनी प्रतिभा को बखूबी बयां किया। अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने यह संदेश भी दिया कि यदि उन्हें उचित मंच व प्रोत्सान मिले तो वे किसी से कम नहीं। इस आयोजन के दौरान जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: Dwarka: स्कूल पहुंचे आरबीआइ के अधिकारी, साइबर व बैंकिंग धोखाधड़ी से बचने के बताए उपाय
नाम छोटा काम बड़ा
छोटी सी खुशी संस्था के नाम में भले ही छोटी शब्द जुड़ा हो लेकिन इस संस्था के कार्य बड़े हैं। संस्था की संस्थापक नमिता चौधरी बताती हैं कि उपनगरी द्वारका के विभिन्न भागों में स्थित पुनर्वासित कॉलोनियों व झुग्गी बस्तियों में रहने वाले बच्चों व महिलाओं को शिक्षित करने का इस संस्था ने बीड़ा उठाया है। इसके अलावा ऐसे बच्चे जो स्कूली शिक्षा से दूर हैं, उन्हें औपचारिक शिक्षा मुहैया कराना भी इस संस्था का उद्देश्य है। घरेलू सहायिकाओं को भावनात्मक व आर्थिक तौर पर मदद पहुंचाने के उद्देश्य से भी कई कार्य करती है।